Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा के चर्चित स्क्रैप माफिया रवि काना के चचेरे भाई राजकुमार और उसके गिरोह के आजाद व विकास की रिमांड याचिका पर आज (मंगलवार, 16 जनवरी) सुनवाई होगी। सुनवाई के बाद ही तय हो पाएगा कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को कितने दिन की पुलिस रिमांड दी जाए। रिमांड मिलने के बाद ही पुलिस आरोपियों से रवि काना गिरोह के बारे में अत्यधिक जानकारी जुटा सकेगी।
Noida News in hindi
आपको बता दें कि स्क्रैप माफिया रवि काना व उसके गिरोह के फरार चल रहे 9 आरोपियों का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में गैंगरेप केस में जेल भेजे गए रवि काना के चचेरे भाई राजकुमार, आजाद व विकास को रिमांड पर लेने की याचिका दाखिल की है, जिस पर आज सुनवाई होगी।
आपको बता दें कि नोएडा के थाना सेक्टर-39 में स्क्रैप माफिया रवि काना और उसके चार साथियों के खिलाफ एक युवती से गैंगरेप का केस दर्ज किया था। इनमें पुलिस ने राजकुमार, आजाद और विकास को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसके गैंगरेप के पांच आरोपियों समेत 16 के खिलाफ बीटा-2 थाने में गैंगस्टर का केस दर्ज किया गया था। तीनों आरोपियों को नोएडा के सेक्टर-39 थाना पुलिस के जेल भेज देने के कारण गैंगस्टर केस, गिरोह की संपत्ति व अवैध कारोबार के मददगारों के संबंध में पूछताछ नहीं हो पाई थी।
इसके चलते पुलिस ने कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि गिरोह की काली कमाई से अर्जित संपत्ति, फरार आरोपियों के ठिकाने आदि का पता लगाने के लिए आरोपियों को रिमांड पर लाकर पूछताछ जरूरी है। पुलिस इस मामले में सात आरोपियों को जेल भेज चुकी है। जबकि रवि काना, उसकी पत्नी मधु, सेक्रेटरी कविता झा समेत नौ आरोपी फरार हैं। सभी के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट भी जारी कर दिए हैं।
पुलिसकर्मियों से भी होगी पूछताछ
रवि काना को पुलिस सुरक्षा मिली हुई थी। इस लिहाज से रवि काना और उसके गिरोह के राज उगलवाने के लिए पुलिस सुरक्षा में तैनात रहे पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की जाएगी। पुलिस आरोपी के ठिकाने और काले कारोबार के संबंध में जानकारी जुटाएगी। पुलिस यह भी पता करने का प्रयास करेगी कि रवि काना व उसके गिरोह के सदस्य कहां कहां जाते थे। गिरोह ने काली कमाई का रुपया कहां कहां निवेश किया और उनके कौन कौन मददगार हैं।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में होगी शराबबंदी, जानें पूरा मामला
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।