Noida News

Noida News : नोएडा में भीषण गर्मी और लगातार चल रही लू से बेहाल नोएडा वासियों को अब जल्द ही राहत की सौगात मिलने वाली है। मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि उत्तर प्रदेश समेत नोएडा में मौसम के तेवर नरम पड़ने वाले हैं। आने वाले दिनों में जहां हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, वहीं जून के अंत तक मानसून के आगमन की भी उम्मीद है।

तापमान में आई गिरावट, सड़कों पर छाया सन्नाटा

पिछले सप्ताह तापमान ने 45 डिग्री का आंकड़ा पार कर लिया था, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। लेकिन शनिवार को तापमान थोड़ा नीचे आया और 43 डिग्री तक सीमित रहा। वीकेंड की छुट्टी और चिलचिलाती धूप के कारण सड़कों पर सन्नाटा देखा गया।

14 जून से बदल सकता है मौसम, बूंदाबांदी की उम्मीद

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 14 जून से पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में मौसम बदलने के आसार हैं। नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ हल्की फुहारें पड़ सकती हैं। 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।

18 से 20 जून के बीच हो सकती है झमाझम बारिश

मौसम विभाग का पूवार्नुमान है कि 17 जून तक रुक-रुक कर बूंदाबांदी होती रहेगी, लेकिन 18 से 20 जून के बीच कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। गाजियाबाद समेत आसपास के जिलों में भी यही पैटर्न देखने को मिल सकता है। तेज बारिश के साथ बिजली गिरने और हवा की गति में तेजी संभावित है।

27 जून तक नोएडा में दस्तक देगा मानसून

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 27 जून तक मानसून नोएडा में आधिकारिक रूप से प्रवेश कर सकता है। जुलाई में अच्छी और नियमित बारिश की संभावना जताई गई है। इससे न केवल गर्मी से राहत मिलेगी, बल्कि जल संकट से जूझ रहे इलाकों को भी फायदा मिलेगा। गर्मी से राहत देने के प्रयास में नोएडा ट्रैफिक पुलिस द्वारा राहगीरों को ठंडा पानी और टोपियां वितरित की जा रही हैं। प्रशासन द्वारा नागरिकों को लू से बचने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है। Noida News

इजराइल-ईरान टकराव के मद्देनज़र भारत ने जारी की एडवाइजरी, नागरिकों को किया सतर्क

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।