Noida News नोएडा (चेतना मंच)। कड़ाके की ठंड में अगर आप गर्म पानी से नहाने के लिए ब्रांडेड गीजर खरीद कर बाजार से ला रहे हैं तो सावधान हो जाइए। ऐसा ना हो कि आपके द्वारा बाजार से खरीदा गया गीजर नकली हो। कुछ दुकानदार लोकल गीजरों पर ब्रांडेड कंपनियों के स्टीकर लगाकर उन्हें बाजार में बेच रहे हैं। थाना फेस-1 क्षेत्र के सेक्टर-15 स्थित गुलमोहर व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स की एक दुकान से विभिन्न नामी कंपनियों के नकली गीजर बरामद हुए हैं।
नकली उत्पादों की रोकथाम करना है कंपनी का काम
स्पीड सर्च सिक्योरिटी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के ऑपरेशन मैनेजर सुमित आर्य ने थाना फेस-1 पुलिस से की शिकायत में बताया कि उसकी कंपनी को मैसेज उषा इंटरनेशनल लिमिटेड वी-गार्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड पॉलिसी इंडिया लिमिटेड पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड ने अधिकृत किया हुआ है उनकी कंपनी का काम इन कंपनियों के नाम से बेचे जा रहे नकली उत्पादों की रोकथाम करना है।
Noida News in hindi
दुकान में बेचे जा रहे थे विभिन्न कंपनियों के नकली गीजर
सुमित आर्य ने बताया कि बीते दिनों उसे पता चला कि सेक्टर 15 स्थित गुलमोहर व्यवसाय परिसर की एक दुकान में विभिन्न कंपनियों के नकली गीजर की बिक्री की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम सुमित आर्य के साथ उक्त दुकान पर पहुंची। इस दौरान ली गई तलाशी में दुकान के गोदाम से उषा पॉलिसी वी-गार्ड पैनासोनिक के नकली गीजर बरामद हुए गोदाम से विभिन्न कंपनियों के नकली स्टीकर भी बरामद किए गए। थाना प्रभारी ने बताया कि ऑपरेशन मैनेजर स्वामित्व आर्य की शिकायत पर दुकानदार ध्रुव कुलवे के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और नकली गीजरों को जप्त कर लिया गया है।
रेलवे की अर्थिंग केबल चोरी
ग्रेटर नोएडा में थाना दादरी क्षेत्र के घोड़ी बछेड़ा गांव के पास अज्ञात चोरों ने रेलवे लाइन में लगी अर्थिंग केबल को चोरी कर लिया। इस संबंध में नॉर्दर्न सेंट्रल रेलवे के जेई ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। नॉर्दर्न सेंट्रल रेलवे के जेई/ टीआरडी राजेश मीणा ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि घोड़ी बछेड़ा गांव के पास स्थित 132 केवी ट्रांसमिशन लाइन है। बीते दिनों अज्ञात चोरों ने रेलवे लाइन के पास लगी अर्थिंग केवल को चोरी कर लिया। रेलवे कर्मियों ने बीते 21 दिसंबर को उन्हें चोरी की घटना की जानकारी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि जेई की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
कोहरे का तांडव: यूपी में आपस में भिड़ें 18 वाहन, 2 की मौत 26 घायल
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।