Noida News : शहर के वाहन चालकों को अब चालान भरने पर लापरवाही करने पर भारी भरकम खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। यातायात पुलिस ने ऐसे वाहन चालक जिनके 20 से अधिक चालान बकाया हैं। उन्हें अंतिम बार नोटिस भेजा है। यदि फिर भी चालान का भुगतान नही होता है तो ऐसे वाहनों के मिलते ही जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद भी लगातार नियमों का उल्लंघन करने पर कठोर कार्रवाई करते हुए यातायात पुलिस द्वारा डीएल सस्पेंड किया जा सकता है।
अब यातायात पुलिस ऐसे वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई करेगी
शहर की यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए लगातार यातायात पुलिस कई तरह के अभियान चलाकर समय समय पर कार्रवाई करती रहती है। ताकि शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके, लेकिन कई ऐसे वाहन चालक हैं जो लगातार सड़क सुरक्षा के नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं। इसके बाद उनका चालान पुलिस की ओर से किया जाता है। बावजूद इसके चालान भरने में चालक लापरवाही करते हैं। ऐसे में अब यातायात पुलिस ऐसे वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई करेगी, जिनके 20 से अधिक चालान भुगतान के लिए शेष हैं। इन्हें नोटिस भेजा गया है, फिर भी भुगतान न होने पर इन वाहनों के खिलाफ पुलिस जब्ती की कार्रवाई करेगी। ऐसे कई वाहन चालक बेखौफ शहर में घूम रहे हैं। नोटिस को दरकिनार कर लगातार नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। उन पर नकेल कसते हुए पुलिस डीएल सस्पेंड कर सकती है। यातायात पुलिस का कहना है कि इसके लिए शहरभर में टीमों को तैनात किया गया है, जो ऐसे वाहनों की निगरानी करेंगे।
17 वाहनों को मिला अंतिम नोटिस
यातायात पुलिस ऐसे वाहनों को चिह्नित किया है। जिन्हें कई बार नोटिस भेजा गया, लेकिन 20 से अधिक चालानों को भुगतान अभी तक पेंडिंग पड़ा है। ऐसे 17 वाहनों को चिह्नित भी कर लिया गया है। यातायात पुलिस का कहना है कि इन सभी 17 वाहनों के चालकों को अंतिम नोटिस भेजा जा चुका है। इस बार भी यदि उन्होंने लापरवाही की तो शहर में कहीं भी इन वाहनों के मिलने पर सीधा जब्त की कार्रवाई की जाएगी। लखन सिंह यादव, डीसीपी यातायात, गौतमबुद्ध नगर ने बताया कि ऐसे वाहन जिनके 20 से अधिक चालानों का भुगतान शेष है, उन्हें अंतिम बार नोटिस भेजा गया है। फिर भी भुगतान नही होता है, तो उचित कार्रवाई करते हुए जब्त की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, लगातार नियमों का उल्लंघन करने वाहन चालकों के डीएल को सस्पेंड भी किया जा सकता है। Noida News
नोएडा में बिल्डरों-अफसरों के गठजोड़ से उठेगा पर्दा, सीएजी की आडिट रिपोर्ट ले गई सीबीआई
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।