Site icon चेतना मंच

क्लीन नोएडा में सड़कें गंदी और टूटी हुई, सेंट्रल वर्ज व मेट्रो स्टेशन के नीचे कूड़ा

Noida News 

Noida News 

Noida News : नोएडा में “स्वच्छ भारत मिशन” में लगातार अपनी रैकिंग में सुधार के लिए प्रयास कर रहे नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी नोएडा की सड़कों पर उतर कर निरीक्षण कर रहे हैं। लेकिन इन अधिकारियों के सामने जो हकीकत आ रही है वह निराशाजनक है। “क्लीन नोएडा” में जगह-जगह टूटी सड़कें और गंदगी पड़ी हुई है।

सफाई को लेकर सख्त हुआ नोएडा प्राधिकारण

नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री ने नोएडा क्षेत्र के एमपी-1 मार्ग रोड, नं0-6 खोड़ा रोड, सेक्टर-62, 63, 122 ग्राम सर्फाबाद और बरौला का अधिकारियों के साथ दौरा किया। इस दौरान उन्हें एमपी मार्ग तथा सेक्टर-16 के एंट्री प्वाइंट पर हॉर्टीकल्चर वेस्ट मिला। सेक्टर-16 के समीप रजनीगंधा के पास सडक़ पर गंदगी मिली, सेक्टर-12 स्थित स्कूल के बाहर रोड टूटी हुई पाई गई, खोड़ा रोड पर पानी भरा था। निरीक्षण के दौरान एसीईओ को खोड़ा रोड पर खुले नाले, सेक्टर-63 एच-11 में पानी जमा हुआ तथा सेक्टर-63 के सेंट्रल वर्ज में गंदगी पड़ी दिखी।

ये लोग रहे शामिल

इसके अलावा सेक्टर-56 डीएवी स्कूल के बाहर की रोड गंदी थी। सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन के नीचे भी कूड़े का ढ़ेर मिला। सेक्टर-71 स्थित बाबा बालकनाथ मंदिर से पहले रोड पर सी एंड डी वेस्ट व सेक्टर-122 के निकट यू-टर्न गंदे पाये गये। सेक्टर-122 में विद्युतीकरण के लिए केबल डालकर टाइल्स उखाड़ी गई थी। प्राधिकरण के एसीईओ ने इस लापरवाही पर उन्होंने वरिष्ठ प्रबंधक (विद्युत यांत्रिकी-3) का वेतन रोकने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान एस0पी0 सिंह, उप महाप्रबन्धक,/ वरि0 परि0 अभियन्ता (जन स्वा0), गौरव बंसल, परियोजना अभियन्ता (जन स्वा0-॥), आर0के0 शर्मा, परियोजना अभियन्ता (जन स्वा0-॥), उमेश चन्द्र, सहायक परियोजना अभियन्ता (जन स्वा0-।), के0वी0 सिंह, वरिष्ठ प्रबन्धक (वर्क सर्किल-6), राजकमल, वरिष्ठ प्रबन्धक (वर्क सर्किल-3) अरूण कुमार, सहायक परियोजना अभियन्ता (जन स्वा0-।), सुशील कुमार, सहायक परियोजना अभियन्ता (जन स्वा0-॥), राहुल कुमार, सहायक परियोजना अभियन्ता (जन स्वा0-॥) उपस्थित रहे। Noida News 

नोएडा में नहीं थम रहे बदमाशों के कदम, लगातार चोरी की वारदात को दे रहे अंजाम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version