Noida News : राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी बुधवार को नोएडा पहुंचे। नोएडा शहर के सेक्टर-51 में पूर्व IAS अधिकारी एसके वर्मा के निवास पर पहुंच कर जयंत चौधरी ने स्वर्गीय एसके वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान RLD के कई नेता मौके पर मौजूद रहे। नोएडा के सेक्टर 51 में रहने वाले पूर्व IAS अधिकारी एसके वर्मा का 9 मई को अचानक निधन हो गया था।
एसके वर्मा के परिवार से मिलकर शोक जताया
बुधवार को सुबह RLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी पूर्व IAS अधिकारी एसके वर्मा के नोएडा आवास पर पहुंचे। यहां श्री चौधरी ने स्वर्गीय एस के वर्मा के परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया तथा स्वर्गीय एसके वर्मा को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी, पार्टी के नेता जोगिंदर सिंह अवाना तथा मनोज चौधरी समेत आरएलडी के अनेक नेता भी मौजूद रहे। सभी नेताओं ने स्वर्गीय एस के वर्मा को एक शानदार अधिकारी तथा प्रसिद्ध सामाजिक व्यक्तित्व बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की तथा स्वर्गीय वर्मा जी के परिजनों की हिम्मत बढ़ाई।
नोएडा के सेक्टर 51 में 9 मई को हो गया था एसके वर्मा का निधन
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, बिजनौर समेत अनेक जिलों के जिला अधिकारी तथा मुरादाबाद के कमिश्नर रहे एसके वर्मा नोएडा के सेक्टर 51 में रहते थे। विगत 9 मई 2025 को उनका अचानक निधन हो गया दरअसल एसके वर्मा कुछ दिनों से हृदय रोग से पीड़ित चल रहे थे। इस दौरान अनेक अस्पतालों में बड़े-बड़े डॉक्टर ने उनका उपचार किया किंतु उन्हें बचाए नहीं जा सका। उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध आईएएस अधिकारी के तौर पर रिटायर होने के बाद एसके वर्मा सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर सक्रिय थ। इस दौरान उन्होंने राजनीतिक तौर पर भी काम शुरू किया था। अपने दुखद निधन के समय तक एस के वर्मा राष्ट्रीय लोकदल के नेता के रूप में काम कर रहे थे। उनकी हार्दिक इच्छा थी कि वह विधानसभा अथवा लोकसभा में जाकर देश की सेवा कर सकें। उनके निधन के साथ ही उनके नेता के तौर पर देश की सेवा की इच्छा का भी अंत हो गया। एस के वर्मा के सबसे करीबी मित्र रहे बाबूराम गहलोत ने उनके आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। बाबूराम गहलोत ने चेतना मंच को बताया कि 21 मई 2025 को एसके वर्मा जी का 13वीं संस्कार किया जाएगा। उनका 13वीं संस्कार नोएडा के सेक्टर-51 में स्थित सामुदायिक केंद्र में संपन्न होगा। स्वर्गीय एस के वर्मा का कोई पुत्र नहीं है उनकी एक बेटी है जो की नीदरलैंड में रहती है। नोएडा ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में एसके वर्मा बहुत लोकप्रिय थे। उनके सामाजिक कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा। चेतना मंच परिवार स्वर्गीय एसके वर्मा को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है। Noida News
यूपी में राजस्व विभाग में बंपर वेकेंसी, हजारों पद भरे जाएंगे
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।