Noida News : कावड़ यात्रा को लेकर नोएडा व गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। गाजियाबाद में 22 जुलाई 2024 की रात 12.00 बजे से भारी वाहनों का रूट डायवर्जन किया जाएगा। नोएडा कमिश्नरेट ट्रैफिक पुलिस ने भी दिल्ली गाजियाबाद पुलिस के साथ समन्वय करके ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार किया है।
Noida News
ट्रैफिक ने जारी की एडवाइजरी
नोएडा कमिश्नरेट पुलिस के डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि कांवड़ यात्रा को लेकर सभी क्षेत्रों में समन्वय बैठकें हो चुकी हैं। हमारे विभागों की आंतरिक बैठकें भी हो चुकी हैं। कावड़ यात्रा के पारंपरिक मार्गों की पहचान कर ली गई है और उन पर साफ-सफाई और सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी। दिल्ली और गाजियाबाद के साथ समन्वय करके ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। व्यापक योजना तैयार होने के बाद इसे लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कावड़ यात्रा के दौरान एनएच-91 पर एक तरफ कांवड़ यात्रा होती है और दूसरी तरफ ट्रैफिक चलता है। एनएच-24 को शहर से जोड़ने वाले मुख्य बिंदुओं पर नजर रखी जाएगी और व्यवस्थाएं बनाई जाएंगी। कांवड़ यात्रा के लिए जिले में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है।
इन रूटों पर रह सकता है भारी जाम
कावड़ यात्रा को लेकर गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह प्लान गाजियाबाद में 22 जुलाई रात 12.00 बजे से 5 अगस्त रात 8.00 बजे तक जारी रहेगा। डायवर्जन के मुताबिक दिल्ली के रास्ते तुलसी निकेतन बॉर्डर, सीमापुरी बॉर्डर, आनंद विहार बॉर्डर से गाजियाबाद सिटी की तरफ आने वाले भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। यह वाहन चौ0 चरण सिंह मार्ग रोड नं0-56 यूपी गेट गाजीपुर बॉर्डर से होते हुए नेशनल हाईवे-9 तक पर जाएंगे। हरिद्वार, अमरोहा, मुरादाबाद व लखनऊ की ओर से आने वाले वाहन यूपी गेट से नेशनल हाईवे-9 डासना इंटर सेक्शन से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगे। बागपत से दिल्ली की तरफ आने वाले वाहन ट्रोनिका सिटी और सोनिया विहार से होकर गुजरेंगे। हापुड़-बुलंदशहर से गाजियाबाद सिटी वाया डासना रेलवे ओवरब्रिज से आने वाले व्हीकल नेशनल हाईवे-9 का इस्तेमाल करेंगे। बुलंदशहर-हापुड से आने वाले भारी वाहनों का लाल कुुआ पर प्रवेश वर्जित होगा। लोनी बॉर्डर से लोनी शहर को जाने वाले वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। संतोष मेडिकल कट एनएच-9 से मेरठ तिराहा पर भी वाहनों का आवागमन रोका गया है। Noida News
जारी किए गए खास नबंर
Important Mobile Number’s:-
1- City Control Room- CUG- 9643208942 Land Line- 0120-2989100
2- Rural Control Room- CUG- 8929436700 Land Line- 0120-2764999
3- Trans Hindon Control Room- CUG- 9643204440 Land Line- 0120-2990100
4- Traffic Control Room- CUG- 9643322904 Land Line- 0120-2986100
Area of traffic inspectors and mobile numbers-
1- Traffic Inspector I Delhi Meerut Expressway/City -7007847097
2- Traffic Inspector II Meerut Road/City – 8707676770
3- Traffic Inspector III Muradnagar / Modinagar – 7398000808
4- Traffic Inspector IV UP Gate / Indapuram – 8130674912
5- Traffic Inspector V Mohannagar / Tulsi Niketan / Seemapuri – 9219005151
6- In-charge Sub Inspector Loni / Teela Mode – 9412743743
नाबालिगों के वाहन चलाने पर नोएडा पुलिस एक्शन मोड पर, ई-रिक्शा किए सीज
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।