Site icon चेतना मंच

कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर ऐंठे लाखों रुपए, धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार

Noida News

Noida News

Noida News : विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपए हड़पने के आरोप में एक कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में मुकदमा दर्ज कराया गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी डायरेक्टर ने एक युवती की कनाडा में नौकरी लगवाने का आश्वासन देकर सवा दो लाख रुपए ले लिए और उसे फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर दे दिया।

अपॉइंटमेंट लेटर निकला फर्जी

पीड़ित ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि पिछले दिनों उन्हें जानकारी मिली कि क्रिश्चियन ग्लोबल नेट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी विदेश में नौकरी दिलाने का काम करती है। इसके बाद उन्होंने अपनी बेटी की कनाडा में नौकरी लगवाने के लिए कंपनी के सेक्टर-57 स्थित कार्यालय में संपर्क किया। पीड़ित के मुताबिक यहां पर उनकी मुलाकात कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पूरन कुमार से हुई। डायरेक्टर ने उनकी बेटी की कनाडा में नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया और उनसे कई बार में करीब सवा दो लाख रुपए ले लिए। पैसे लेने के बाद उन्होंने कनाडा की एक कंपनी का अपॉइंटमेंट लेटर उन्हें दे दिया। उन्होंने जब जांच पड़ताल की तो पता चला कि उक्त अपॉइंटमेंट लेटर फर्जी था।

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसके बाद उन्होंने डायरेक्टर से अपने पैसे वापस मांगे तो उसने देने से इनकार कर दिया। राजेश डेविड के मुताबिक पैसे दिए जाने के बाद भी उनकी बेटी की नौकरी नहीं लगी और आरोपी उनके पैसे नहीं लौटा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की गई। जांच पड़ताल के बाद आरोपी डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। Noida News

दीपावली को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग अलर्ट, तीन प्रतिष्ठानों पर छापा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version