Site icon चेतना मंच

नोएडा में महिला व्यवसाई से लाखों की ठगी, एक साल बाद दर्ज हुई रिपोर्ट

Noida News

Noida News

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक ठगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। नोएडा में जालसाज ने महिला व्यवसाई से 15 लाख रुपए धोखे से हड़प लिए। बताया जा रहा है आरोपी ने महिला से पैसे तो ले लिया, लेकिन उसको माल हीं भेजा। इस मामले में महिला ने नोएडा पुलिस के पास मामला दर्ज कराया है।

क्या है पूरी कहानी

आपको बता दें कि आगरा माल भेजने के नाम पर जालसाज ने एक महिला व्यवसाई इस ठगी को अंजाम दिया था। महिला से पैसे लेने के बाद आरोपी ने माल नहीं भेजा। करीब 1 साल बाद पुलिस आयुक्त के निर्देश पर नोएडा थाना सेक्टर-126 में इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। सुभाष नगर नगला अलबतिया आगरा निवासी श्रीमती काजल शिवहरे ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसने सेक्टर 135 स्थित किजांश स्पिरिट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के साथ आगरा में काम करने के लिए 3 मई 2023 को एग्रीमेंट किया था। एग्रीमेंट के मुताबिक कंपनी के मालिक हरेंद्र कुमार रोहतेला को उनकी कंपनी के लिए मॉल आगरा भेजना था।

Noida News

दरअसल एग्रीमेंट के तहत उन्होंने 15 लाख आरटीजीएस के माध्यम से कंपनी के खाते में जमा कर दिए। कंपनी मालिक हरेंद्र कुमार रौतेला ने 20 दिन बाद मॉल आगरा भेजने के लिए कहा। निर्धारित तिथि बीतने के पश्चात भी कंपनी द्वारा माल नहीं भेजा गया। इस पर उन्होंने कई बार हरेंद्र कुमार रौतेला को फोन कर माल भेजने को कहा। हर बार हरेंद्र कुमार कोई ना कोई बहाना बनाकर उन्हें टाल देता।

एक साल बाद दर्ज हुई जालसाजी की रिपोर्ट

काजल शिवहरे ने बताया कि कुछ समय बाद हरेंद्र कुमार रौतेला ने उनका फोन भी उठाना बंद कर दिया। उन्होंने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने पुलिस आयुक्त के यहां अपनी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस आयुक्त के निर्देश के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। Noida News

टोने-टोटके के शक में महिला से हैवानियत, सर के बाल काटे, पेशाब पिलाया

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Exit mobile version