Noida News

Noida News : नोएडा शहर में एक गन्दा धंधा सामने आया है। नोएडा में शादी का झांसा देकर लव सेक्स और धोखा देने के मामले तो अक्सर देखने तथा सुनने को को मिलेगें। इस बार नोएडा में प्यार से शुरू हुई कहानी लिव इन रिलेशनशिप के बाद गर्भपात तक जा पहुंची। शादी का झांसा देकर पांच साल तक आरोपी ने युवती से कुकर्म किया और युवती को छोड़कर दूसरी जगह शादी तय कर ली। जब यह बात युवती को पता चली, तो उसने सभी को युवक की संतान उसके पेट में पलने की जानकारी दी, जिसके बाद युवक की शादी टूट गई। जिसके बाद आरोपी ने युवती को धोखे में रखकर जल्द शादी होने का झांसा दिया और बदनामी होने का डर दिखाकर युवती का गर्भपात करा दिया। एक बार फिर आरोपी ने युवती से शादी से इनकार कर दिया। मामले की शिकायत लेकर रविवार को युवती नोएडा के सेक्टर-58 थाने पहुंच गई, जहां पर उसने लिखित शिकायत दी है।

लॉक डाउन में शुरू हुआ था यह तथाकथित प्यार

मूलरूप से महाराष्ट्र की रहने वाली युवती नोएडा के सेक्टर-62 स्थित नवादा गांव में किराए के मकान में रहती थी। नोएडा के इसी गांव के मूलत: रहने वाले युवक का घर भी सामने ही था। लॉकडाउन के दौरान युवती का वर्कफ्रॉम होम हो गया था। युवती घर से ही आॅफिस का वर्क कर रही थी, तभी सामने रहने वाला युवक अक्सर लड़की का पीछा करता था और एक दिन उसने प्यार का इजहार कर दिया। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी। 18 अप्रैल 2020 को युवक लड़की के कमरे पर गया। यहां पर उसने शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। जिसके बाद से अक्सर युवती के कमरे पर जाने लगा और कुछ माह बाद ही आरोपी ने लड़की को नोएडा शहर के सेक्टर-62 स्थित त्रिमुला हिल्स अपार्टमेंट में फ्लैट दिला दिया। जिसके बाद यहां पर आरोपी युवती के साथ लिव इन में रहने लगा।

इधर तय हुई युवक की शादी, उधर युवती हो गई गर्भवती

18 अप्रैल 2025 को युवती की आरोपी युवक ने नोएडा के एक बड़े अस्पताल में जाचं कराई, तो वह दस सप्ताह की गर्भवती थी। इधर आरोपी युवक ने युवती से पीछा छुड़ाने के लिए दूसरी लड़की से शादी तय कर ली और 21 अप्रैल को आरोपी ने दूसरी लड़की से सगाई भी कर ली। जब युवती को इसकी भनक लगी, तो वह नोएडा के थाना सेक्टर-58 पहुंच गई। वहां पर उसने पुलिस को उसके गर्भवती होने की जानकारी दी। पुलिस ने तत्काल आरोपी युवक और उसके पूरे परिवार को थाने बुला लिया। जिसके बाद युवक की सगाई टूट गई और आरोपी युवती से ही शादी करने के लिए राजी हो गया।

और फिर झांसे में लेकर करा दिया गर्भपात

नोएडा शहर में सनसनी मचाने वाली यह कहानी यहीं पर खत्म नहीं हुई। जब युवती करीब साढ़े तीन माह की गर्भवती हो चुकी थी, तो युवती युवक पर शादी का दबाव बनाने लगी। युवती का कहना है कि युवक ने बताया कि उसकी एक छोटी बहन है। चूंकि उसकी सगाई टूट चुकी है, ऐसे में अब वह पहले बहन की शादी करेगा। उसके बाद वह उससे शादी करेगा। युवती ने बताया कि युवक ने कहा कि वह गर्भपता करा दे, ऐसा नहीं होने पर उसकी बड़ी बदनामी होगी, वह उससे बहन की शादी होते ही शादी कर लेगा। इस पर युवती राजी नहीं हुई। आरोप है कि एक दिन सेक्टर-58 में आरोपी युवक एक झोला छाप डॉक्टर के यहां लेकर गया। वहां पर उसे इंजेक्शन लगवा कर बेहोश करा दिया और उसका साढ़े तीन माह का गर्भपात करा दिया। Noida News

अब फिर पुलिस ने शुरू की जांच

रविवार को युवती अपने गर्भवती होने का सबूत देने के लिए अल्ट्रासाउंड और उसकी रिपोर्ट लेकर नोएडा पुलिस के पास थाने पहुंची थी। जहां पर फिर से उसने लिखित शिकायत दी। शिकायत के आधार पर नोएडा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। Noida News

इजराइल-ईरान टकराव के मद्देनज़र भारत ने जारी की एडवाइजरी, नागरिकों को किया सतर्क

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।