Site icon चेतना मंच

पुलिस के हत्थे चढ़े मोबाइल लुटेरे, दिनदहाड़े वारदात को देते थे अंजाम

Noida News

Noida News

Noida News :  नोएडा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार होकर राहगीरों से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को थाना सेक्टर 58 पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने पकड़े गए लुटेरों से लूट व चोरी के मोबाइल खरीदने वाले दुकानदार को भी दबोच लिया। इनके पास से 10 मोबाइल फोन तथा 56 मोबाइल के फोल्डर बरामद हुए हैं।

चेकिंग के दौरान आरोपियों को पुलिस ने धरा

थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस टीम एनालिसिस कंपनी के सामने चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि मोबाइल छिनैती की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश सेक्टर-60 की ग्रीन बेल्ट के पास खड़े हुए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक पर बैठे चतुरानंद पांडे तथा सुमित चौहान को दबोच लिया। इनके पास से मोबाइल फोन बरामद हुआ पकड़ा गए आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह मोबाइल फोन सेक्टर-60 में पैदल जा रहे एक व्यक्ति से छीना था।

ये सामान हुए बरामद Noida News

पकड़े गए दोनों आरोपियों ने बताया कि वह छीने गए तथा चोरी किए गए मोबाइल फोन को खोड़ा कॉलोनी में आयशा मोबाइल शॉप के संचालक आफाक हुसैन को बेचते हैं। इसके बाद पुलिस ने आफत हुसैन को भी गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से चोरी के 10 मोबाइल फोन तथा 56 मोबाइल के फोल्डर बरामद हुए अफाक हुसैन ने बताया कि उसने हाल ही में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान खोली थी कम मुनाफा होने के चलते वह दोनों आरोपियों से छीने गए मोबाइल फोन को सस्ते दामों में खरीद कर उनके पार्ट्स को दुकान पर सही होने आए दूसरे मोबाइल में डालकर मुनाफा कमाता था।

नोएडा में डिवाइडर पर पड़ा मिला युवक का शव, मची सनसनी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Exit mobile version