Site icon चेतना मंच

पेड़ों को हैंगर न बनाए नोएडा प्राधिकरण, वन विभाग ने CEO और उद्यान निदेशक को भेजा नोटिस

Noida News

Noida News

Noida News : वन विभाग की ओर से नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और उद्यान निदेशक को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में वन अधिकारी ने कहा कि इस पूरे प्रकरण की जांच कराई जाए और वहां लगे रिफ्लेक्ट को हटाया जाए। शिकायत में कहा गया है कि नोएडा प्राधिकरण पेड़ों को एक हैंगर के रूप में  इस्तेमाल कर रहा है।

नोएडा प्राधिकरण पर बड़ा आरोप Noida News

जो रिफ्लेक्टर बोर्ड लगाकर लगाए जाने चाहिए। वहां पेड़ों के तने में कीले लगाकार लगा दिए गए है। जिससे पेड़ों को बड़ा नुकसान हो रहा है। हम पहले भी हजारों की संख्या में रिफ्लेक्टर हटा चुके है। इसकी शिकायत प्राधिकरण से भी कर चुके है। लेकिन कोई हल नहीं निकला। ऐसे में वन विभाग को इसकी जानकारी साक्ष्य के साथ दी गई है। वन विभाग प्रभागीय अधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए नोएडा प्राधिकरण के सीईओ और उद्यान निदेशक को नोटिस जारी किया है। जिसमें लिखा कि तत्काल स्थल का निरीक्षण कराते हुए रिफ्लेक्ट को हटाने के लिए संबंधित को निर्देशित किया जाए। इस कृत्य के लिए नियमानुसार वैद्यानिक कार्यवाही की जाए। साथ ही पूरे प्रकरण की विस्तार रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। Noida News

रेलवे ट्रैक पर अर्धनग्न अवस्था में मिला आरपीएफ जवानों का शव, हत्या या साजिश…

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Exit mobile version