Noida News

Noida News : नोएडा के विकास को गति देने के लिए शनिवार को नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय में शुरू हुई। नोएडा प्राधिकरण की 218वीं बोर्ड बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव तथा नोएडा प्राधिकरण के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से आॅनलाइन शामिल हुए। उन्होंने इस बोर्ड बैठक की अध्यक्षता की। Noida News

12 जून 2025 को होनी थी बोर्ड बैठक

आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण की यह महत्वपूर्ण बोर्ड बैठक बीते दिनों 12 जून को शाम 5:00 बजे प्रस्तावित थी। 12 जून को बोर्ड बैठक शुरू होने से पहले गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के कारण इस बोर्ड बैठक को स्थगित कर दिया गया था। शनिवार को दोपहर 12:00 एक बार फिर नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक शुरू हुई। इस बोर्ड बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने लखनऊ से आॅनलाइन की। इस बोर्ड बैठक में 27 प्रस्तावों पर चर्चा की गई और उन्हें मंजूरी दी गई। नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम, एसीईओ संजय खत्री, वंदना त्रिपाठी, सतीश पाल, ओएसडी महेंद्र प्रसाद, क्रांति शेखर, महाप्रबंधक जल एवं विद्युत यांत्रिकी आरपी सिंह, महाप्रबंधक जन स्वास्थ्य एसपी सिंह, उप महाप्रबंधक सिविल विजय रावल, जन स्वास्थ्य विभाग के ओएसडी इंदू शेखर सिंह, वित्त नियंत्रक स्वतंत्र कुमार समेत नोएडा प्राधिकरण के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे। Noida News

इजराइल-ईरान टकराव के मद्देनज़र भारत ने जारी की एडवाइजरी, नागरिकों को किया सतर्क

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।