Site icon चेतना मंच

नोएडा ब्रेकिंग : 28वीं मंजिल से कूदने जा रहा था शख्स, नोएडा पुलिस ने चतुराई दिखाते हुए ऐसे बचाई जान

Noida News

Noida News

Noida News : नोएडा पुलिस किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती है। कभी बदमाशों को नानी याद दिलाने में तो कभी अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाने में। ऐसे में नोएडा पुलिस एक बार फिर से चर्चाओं का हिस्सा बन गई है। दरअसल हाल ही में नोएडा पुलिस ने एक ऐसा काम किया है जिसके बाद हर तरफ नोएडा पुलिस की वाहवाई हो रही है। नोएडा पुलिस के बारे में हम आपको जो बताने जा रहे हैं उसे सुनकर आप भी नोएडा पुलिस की तारीफ करते नहीं थकेंगे। चलिए जानते हैं आखिर नोएडा पुलिस ने ऐसी कौन सी बहादुरी दिखाई है जिससे वो सुर्खियों में आ गई है।

Noida Police बनी सुपरहीरो

दरअसल सेक्टर-43 स्थित गोदरेज टावर की निर्माणाधीन बिल्डिंग की 28वीं मंजिल से सुपरवाइजर कूदकर अपनी जान देने की फिराक में था। जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो आनन फानन में पहुंची पुलिस ने चतुराई दिखाते हुए युवक को ऐसा करने से रोकते हुए उसकी जान बचा ली। युवक की जान बचाने वाले पुलिसकर्मी का नाम मुख्य आरक्षी विवेक और मनोज के रूप में हुई है जो PRV 112 पर तैनात हैं। बताया जा रहा है कि दोनों ने सुपरवाइजर को अपनी बातों में फंसा लिया और मौका पाते ही उसको तेजी से अपनी और खींच लिया। पुलिसकर्मियों की इस बहादुरी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं और पुलिसकर्मियों की खूब तारीफ कर रहे हैं। यहां देखें वीडियो…

पुलिस-बदमाशों के बीच हुई ठांय-ठांय से रात भर गूंजा नोएडा, मुठभेड़ में 4 घायल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version