Site icon चेतना मंच

Noida News : नोएडा के CEO का ऑटो सर्विस सेंटरों पर कड़ा एक्शन

Noida News

Noida News

Noida News : नोएडा (चेतना मंच)। होटलों व रेस्तरां (Hotels and Restaurants) के बाद अब नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने ऑटो शोरूम व सर्विस स्टेशनों  (Auto Showrooms and Service Stations) पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। प्राधिकरण ने गाड़ी की धुलाई का गंदा पानी सीवर में डालने पर 20 ऑटो सर्विस स्टेशन संचालकों को नोटिस जारी किया है।

दिये नोटिस में चेतावनी दी गई कि वाहनों की मरम्मत, धुलाई के कार्यों में प्रयुक्त मोबिल ऑयल व ग्रीस युक्त गंदा पानी शोधित किए बिना सीवर/नालियों में बहाया जा रहा है जिससे सीवर में जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। यह उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का सरासर उल्लंघन है। ऐसे सर्विस स्टेशन 15 दिनों में ईटीपी तथा ग्रीस ट्रैप के जरिए गंदे पानी का निस्तारण करें वर्ना उनके खिलाफ मोटा जुर्माना लगाया जाएगा।

Noida News :

प्राधिकरण ने सेक्टर-8 स्थित उत्तम टोयोटा, कार क्लब, सेक्टर-9 में जेकेएम मोटर्स, सेक्टर-10 में फेयर डील, सेक्टर-11 में एसीई होंडा, सेक्टर-7, सेक्टर-5 में स्थित ऑटो सर्विस स्टेशन, सेक्टर-5 में निम्बस मोटर्स, सेक्टर-35 में एसके मोटर्स, जेके मोटर्स, सेक्टर-53 में श्रेया ऑटो स्पेयर पार्टस, पवन बाइक सर्विस सेंटर, साजीम टायर पंक्चर, एस.के. बजाज, सीएनजी ऑटो एंड रिपेयर, श्री सांई कार वाशिंग, एम.के. बाइक सर्विस एंड ऑटो पार्टस, बालाजी ऑटो स्पेयर पार्टस, राहुल ऑटो मोबाइल्स, सुपर ऑटो सर्विस सेंटर तथा श्रेया ऑटो स्पेयर को नोटिस जारी किए गए हैं।

ग्रेटर नोएडा के हैबतपुर के किसानों को जल्द मिलेगा भूखंड

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version