Site icon चेतना मंच

नोएडा सेक्टर-116 के निवासियों पर मंडरा रहा खतरा, निवासियों में रोष

Noida News

Noida News

Noida News : नोएडा सेक्टर-116 में एक समस्या सेक्टर में रहने वाले बुजुर्ग और बच्चों के स्वास्थ्य पर बन आई है। सेक्टर में गंदे पानी की सप्लाई से निवासियों में रोष है। निवासियों का आरोप है कि प्राधिकरण के अधिकारियों को कई बार समस्या से अवगत कराने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

निवासियों को हो रही है परेशानी

नोएडा सेक्टर-116 RWA के अध्यक्ष ब्रह्मपाल चौधरी ने बताया कि जल विभाग का कई बार समस्या से अवगत कराया जा चुका है लेकिन अभी तक इस समस्या को हल करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की लापरवाही से सेक्टर वासियों को भारी असुविधा हो रही है और निवासियों के स्वास्थ्य को खतरा हो है।

सेक्टर-116 RWA के उपाध्यक्ष डॉ. VN मिश्रा ने बताया कि दूषित जल क्षेत्र के निवासियों के स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बन गया है। पानी अक्सर विभिन्न प्रदूषकों और अशुद्धियों से दूषित होता है, जिससे यह पीने के लिए असुरक्षित है। इससे निवासियों में जल जनित विभिन्न बीमारियाx और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं, जिससे उन्हें बहुत असुविधा हो रही है।

सेक्टर-116 के उपाध्यक्ष TS चौधरी ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण निवासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। प्राधिकरण स्वच्छ और पोर्टेबल पानी उपलब्ध कराने में असमर्थ है। हर साल पानी के बिलों की दर में वृद्धि करने के बाद भी वे गुणवत्तापूर्ण पानी उपलब्ध कराने में विफल रहे हैं।

पानी में TDS हाई

सेक्टर के निवासी सुनील चौधरी ने बताया कि कई घरों में पहुंचने वाला नल का पानी काला होता है और उसमें अवांछित ठोस पदार्थों की उच्च सांद्रता होती है। पानी में टीडीएस का स्तर भारतीय मानक ब्यूरो की 500 मिलीग्राम/लीटर की सीमा के मुकाबले 2000 पीपीएम से 3000 पीपीएम तक है। Noida News

नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों से कई लोग लापता, मुकदमा दर्ज

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version