Noida News : नोएडा कमिश्नरी पुलिस लगातार बड़े खुलासे कर रही है। नोएडा कमिश्नरी पुलिस ने एक और बड़ा खुलास कर दिया है। इस बार नोएडा कमिश्नरी पुलिस ने बड़ा काम करके दिखाया है। पुलिस ने एक बड़े गिरोह को पकडक़र उस गिरोह के कब्जे से ढाई करोड़ रूपये मूल्य के मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इस काम को नोएडा कमिश्नरी पुलिस का बड़ा काम माना जा रहा है।
नोएडा कमिश्नरी पुलिस के नॉलेज पार्क थाने ने पकड़ा बड़ा गैंग
नोएडा कमिश्नरी पुलिस के मीडिया सेल ने बताया कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में स्थित नॉलेज पार्क थाने की पुलिस ने एक बड़ा गिरोह पकड़ा है। यह गिरोह फैक्ट्रियों से बिक्री के लिए भेजे जाने वाले मोबाइल फोन रास्ते में ही चुरा लेता था। इस गिरोह के पास से ढार्ई करोड रूपये मूल्य के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इस संबंध में नोएडा कमिश्नरी पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी किया है। पुलिस के प्रेस नोट में गिरोह की पूरी जानकारी दी गर्ई है।
नोएडा कमिश्नरी पुलिस का पूरा प्रेस नोट पढ़ें
आपकी सुविधा के लिए नोएडा कमिश्नरी पुलिस का पूरा प्रेस नोट हम यहां ज्यों का त्यों प्रकाशित कर रहे हैं। इस प्रेस नोट में कहा गया है कि…..
दिनांक 08.04.2025 को कन्टेनर संख्या DL 01 LAL 2346 में से VIVO ब्रान्ड के न्यू मोबाइलों को चोरी करने वाले अभियुक्तगण 1.अरविन्द दुबे पुत्र राजकिशोर दुबे 2. अभिषेक चौहान पुत्र सुधीर सिंह 3. सिमरन सैठी पुत्र स्व0 प्रीतम सिंह को दिनांक 11.05.2025 को ग्राम झट्टा रेलवे अण्डरपास के पास थाना नॉलेजपार्क क्षेत्र से मय चोरी के 603 मोबाइल फोन मय एक तमंचा .315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है। मोबाइल फोन चोरी की घटना के संबंध में थाना नॉलेज पार्क पर मु0अ0सं0 85/2025 धारा 306 बीएनएस पंजीकृत है। अभियुक्तगण से बरामदगी के आधार पर धारा 61(2)/317(2) बीएनएस की बढौत्तरी की गयी तथा अवैध शस्त्र बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 101 /2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अभिषेक चौहान पंजीकृत किया गया है। कन्टेनर गाड़ी कम्पनियों से मोबाइल फोन लेकर रवाना होती थी तो गाड़ी का ड्राईवर अभियुक्तों से सांठ-गांठ करके गाड़ी से मोबाइल फोन के कुछ कारटून चोरी करके सील बदल दिया करते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1.अरविन्द दुबे पुत्र राजकिशोर दुबे निवासी कडक्का थाना राजेपुर जिला फर्रूखाबाद।
- अभिषेक चौहान पुत्र सुधीर सिंह निवासी ग्राम नगला फरीद थाना कोतवाली देहात जिला एटा।
- सिमरन सैठी पुत्र स्व0प्रीतम सिंह निवासी डब्ल्यू जेड 66 श्यामनगर एक्सटेंशन थाना तिलकनगर नई दिल्ली।
बरामदगी का विवरण-
- लगभग 02करोड 50 लाख रूपये के चोरी किये हुए 603 मोबाइल फोन
- एक तमंचा .315बोर मय 01 जिन्दा कारतूस Noida News
उत्तर प्रदेश के सम्भल में सामने आया चौंकाने वाला सच
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।