Friday, 20 June 2025

नोएडा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, वारदात से पहले धराए बदमाश

Noida News : अवैध असलहा लेकर आपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे दो बदमाशों को पुलिस…

नोएडा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, वारदात से पहले धराए बदमाश

Noida News : अवैध असलहा लेकर आपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे दो बदमाशों को पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से दो तमंचे, कारतूस व स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की हैं।

असलहा लेकर घूम रहा था बदमाश

थाना दनकौर प्रभारी ने बताया कि, पुलिस टीम बिलासपुर रोड बिजली घर कस्बे में गश्त कर रही थी। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि काले रंग की बिना नंबर की स्कॉर्पियो में एक बदमाश नाजायज असलहा लेकर घूम रहा है जो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने दनकौर की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान मुखबिर के इशारे पर पुलिस टीम ने बिना नंबर की स्कॉर्पियो कार को जांच के लिए रोका। स्कार्पियो सवार ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से तमंचा का कारतूस बरामद हुआ।

सीज की गई कार

पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम आशीष बैसला पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम ननुआ का राजपुर दनकौर बताया। थाना प्रभारी के मुताबिक पुलिस के मांगने पर आरोपी स्कॉर्पियो कार के कागजात नहीं दिखा पाया जिसका कारण एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे भी सीज कर दिया गया।

वहीं थाना सेक्टर-113 पुलिस ने चेकिंग के दौरान सेक्टर-71 अंडरपास मेट्रो पिलर के पास से विजेंद्र यादव निवासी ग्राम सर्फाबाद को गिरफ्तार किया। तलाशी में इसके पास से तमंचा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में पकड़े गए विजेंद्र यादव ने बताया कि, वह तमंचा अपने शौक व लोगों को डराने के लिए रखता है। पुलिस ने पकड़ा गए दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज न्यायालय में पेश किया है। Noida News

नोएडा का हॉस्पिटल बना धुएं का गुबार, मरीजों और स्टाफ की अटकी सांसें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post