Site icon चेतना मंच

नाबालिक चालकों के खिलाफ नोएडा पुलिस का सख्त एक्शन, 9 वाहन किए सीज

Noida News

Noida News

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में वाहन चलाने के लिए नोएडा पुलिस ने नया नियम जारी किया है। अब जो अभिभावक अपने नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने देते है उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। दरअसल कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस ने सड़कों पर वाहन दौड़ने वाले नाबालिक चालकों के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है। इस अभियान के तहत पुलिस ने नाबालिक बच्चों द्वारा वाहन चलाए जाने पर 9 वाहनों को सीज किया तथा पांच वाहन स्वामियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया।

पुलिस ने नाबालिक बच्चों के खिलाफ छेड़ी मुहिम

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर कमिश्नरेट गौतमबुधनगर में सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से नाबालिक बच्चों द्वारा सार्वजनिक मार्ग पर वाहन चलाने के विरुद्ध विभिन्न स्थानों पर विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत थाना ईकोटेक-3 में 3 वाहन स्वामियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
यातायात निरीक्षक चंद्र प्रकाश मिश्र ने बताया कि वह बालक उदय इंटर कॉलेज हल्द्वानी के पास चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान जलपुरा के पास बाइक पर आ रहे तीन किशोर को जांच के लिए रोका गया बाइक चला रहे किशोर की उम्र 17 वर्ष थी जिस पर उसके परिजनों को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक को सीज कर दिया और नाबालिक वाहन चालक के पिता शाहिद अशरफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

Noida News

नोएडा पुलिस ने 9 वाहन किए सीज

इसी थाना क्षेत्र में टीएसआई नरेंद्र कुमार ने नाबालिक द्वारा बाइक चलते हुए पकड़े जाने पर बाइक को सीज कर दिया। उन्होंने इस संबंध में वाहन स्वामी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया है। उप निरीक्षक यातायात अशोक कुमार ने चेकिंग के दौरान बाइक दौड़ा रहे एक नाबालिक को पकड़ा। चेकिंग के दौरान बाइक सवार के पास से लाइसेंस व बाइक के कागजात नहीं मिले। नाबालिक ने हेलमेट भी नहीं लगाया हुआ था इसके बाद वाहन को 207 एमबी एक्ट के तहत सीज किया गया। मौके पर नाबालिक के परिजनों को बुलाकर हिदायत देकर चालक को उनके सुपुर्द किया गया इस संबंध में जब जानकारी की तो पता चला कि वाहन मुनफद के नाम पंजीकृत है। उप निरीक्षक ने वाहन स्वामी मुनफद व नाबालिक के पिता मोहम्मद उस्मान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। Noida News

नोएडा में अलग-अलग जगह पर दो युवती ने मौत को लगया गले

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version