Site icon चेतना मंच

नोएडा पुलिस ने मारी बाजी, बनी यूपी की नंबर 1 पुलिस

Noida News

Noida News

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में नोएडा कमिश्नरेट की पुलिस लगातार झंडे गाड़ रही है। एक बार फिर से नोएडा (गौतमबुद्धनगर जनपद) पुलिस ने पूरे उत्तर प्रदेश में नंबर वन स्थान प्राप्त किया है। नोएडा पुलिस को यह स्थान आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों के निस्तारण के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी मूल्यांकन रिपोर्ट के बाद मिला है।

Noida News in hindi

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा लगातार आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों के निस्तारण के संदर्भ में मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी मूल्यांकन रिपोर्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है। पुलिस कमिश्नर द्वारा आईजीआरएस पोर्टल (जनसुनवाई पोर्टल) पर उच्च स्तर से प्राप्त शिकायतों का तुरंत एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए माह के प्रत्येक शुक्रवार को समीक्षा की जाती है, जिसके कारण मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी मूल्याकंन रिपोर्ट में नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

नोएडा के यह थाने भी नंबर 1

नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के 27 थानों में से 25 थानों को भी प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है। इनमें थाना सेक्टर-142, सेक्टर-63, नॉलेज पार्क, जारचा, सेक्टर-49, सेक्टर-58, फेस-1, महिला थाना, जेवर, बीटा-2, दनकौर, दादरी, सेक्टर-24, फेस-2, सेक्टर-20, रबूपुरा, ईकोटेक-3, सूरजपुर, फेस-3, कासना, सेक्टर-39, सेक्टर-113, सेक्टर 126, ईकोटेक-1 एवं थाना एक्सप्रेस-वे भी प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहे।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह द्वारा लगातार मॉनीटरिंग, विशेष सेल के गठन, हल्का प्रभारियों की वर्कशाप और सैमीनार का आयोजन कर जॉच रिपोर्टों की गुणवत्ता में बढ़ोत्तरी सुनिश्चित कराई गई, जिसके परिणाम स्वरूप एक भी प्रकरण डिफाल्टर नहीं।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में नोएडा पुलिस द्वारा जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से प्राप्त सभी शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए उनका त्वरित व गुणवक्ता पूर्ण निस्तारण लगातार किया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर द्वारा प्रभारी निरीक्षक IGRS सेल को 5000 रुपये के इनाम से पुरस्कृत किया गया है।

नोएडा को रैपिड रेल मिलने का रास्ता हुआ साफ, CM योगी ने दी मंजूरी

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version