Noida News : नोएडावासियों को 8 माह में चार बड़ी परियोजनाओं की सौगात मिलेगी। नोएडा प्राधिकरण ने आगामी आठ माह में चार बड़ी परियोजनाओं का काम पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इनकी अनुमानित निर्माण लागत करीब 1080 करोड़ है। इनका अधिकांश काम पूरा हो चुका है। ऐसी परियोजनाएं काफी दिनों से चल रही हैं और इनको जल्द से जल्द पूरा कराने का दबाव प्राधिकरण पर है। नोएडा में इन चार बड़ी परियोजनाओं के बनने के बाद यहां रोजी रोजगार की सुविधा पहले की अपेक्षा कहीं ज्यादा बढ़ जाएगी।
भंगेल एलिवेटेड रोड का अप्रैल में होगा लोकार्पण
डीएससी रोड पर अगाहपुर पेट्रोल से स्पेशल इकोनॉमिक जोन तक एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य चल रहा है। इसकी लागत करीब 608 करोड़ है। इसका 85 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। इसकी डेडलाइन 31 मार्च निर्धारित की गई है। अप्रैल में इसका लोकार्पण कराने की योजना प्राधिकरण ने बनाई है। इस एलिवेटेड रोड के निर्माण हो जाने के बाद स्पेशल इकोनॉमिक जोन और उसके आसपास रहने और आने जाने वाले लोगों को काफी सुविधा हो जाएगी।
जून तक पूरा होगा गोल्फ कोर्स का काम
नोएडा का यह गोल्फ कोर्स काफी दिनों से लंबित है और लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सेक्टर-151ए में करीब 140 करोड़ की लागत से गोल्फ कोर्स का काम चल रहा है। इसे 30 जून तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसका काम एक जुलाई 2021 से चल रहा है। इसका 64 प्रतिशत काम पूरा हुआ है। बीच में जमीन अधिग्रहण नहीं होने से काम बाधित रहा। इसके अलावा कोरोना काल में भी काम नहीं हुआ। इस परियोजना को और आधुनिक बनाया जा रहा है।
होगा हिंडन के अप्रोच रोड का काम
सेक्टर-146 व 147 के समीप हिंडन नदी पर निर्मित पुल के अप्रोच रोड का काम चल रहा है। इसके 07 अगस्त तक पूरा कराने का लक्ष्य तय किया गया है। करीब 31 करोड़ की लागत से इसका निर्माण किया जा रहा है। इसका वर्तमान समय तक 32 प्रतिशत काम पूरा हुआ है। हाल ही में सीईओ ने इसका निरीक्षण भी किया था और नए निर्देश दिए थे। इस अप्रोच रोड के पूरा हो जाने से हिंडन और उसके आसपास के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा हो जाएगी।
मुख्य प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य चल रहा
सेक्टर-96 में मुख्य प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। करीब 303 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे प्राधिकरण कार्यालय का काम 31 मार्च तक पूरा होने की उम्मीद है। इसका 76 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। 2022 में शुरू की गई इस परियोजना में रेट्रोफिटिंग का काम चल रहा है। संभावना है कि मार्च के बाद इस आॅफिस में प्राधिकरण का कार्यालय शिफ्ट हो जाएगा। इसके बाद लोगों को काफी आराम हो जाएगा। Noida News
नोएडा में प्राधिकरण और विद्युत निगम दूर करेंगे बिजली कटौती की समस्या
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।