Thursday, 20 March 2025

अवैध तथा मनमाने ढंग से चलाया जा रहा है नोएडा का सामुदायिक केंद्र

Noida News : नोएडा शहर के सभी सेक्टरों में सामुदायिक केंद्र (Community Center) बनाए गए हैं। नोएडा के सामुदायिक केंद्रों…

अवैध तथा मनमाने ढंग से चलाया जा रहा है नोएडा का सामुदायिक केंद्र

Noida News : नोएडा शहर के सभी सेक्टरों में सामुदायिक केंद्र (Community Center) बनाए गए हैं। नोएडा के सामुदायिक केंद्रों में शहर के नागरिक विभिन्न प्रकार के सामाजिक आयोजन करते हैं। नोएडा के नागरिकों की सुविधाओं के लिए नोएडा प्राधिकरण सामुदायिक केंद्रों की देखरेख तथा रखरखाव का काम करता है। नोएडा के इन्हीं सामुदायिक केंद्रों में से एक सामुदायिक केंद्र के संचालक पर गंभीर आरोप लगे हैं।

नोएडा के सेक्टर 22 के सामुदायिक केंद्र के संचालन पर आरोप

नोएडा शहर में सेक्टर 22 एक महत्वपूर्ण सेक्टर है नोएडा के सेक्टर 22 में एच ब्लॉक रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप बोहरा हंै। प्रदीप बोहरा ने नोएडा प्राधिकरण के CEO डॉक्टर लोकेश एम को एक पत्र लिखा है। नोएडा प्राधिकरण के CEO को लिखे गए पत्र में गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इस पत्र में नोएडा के सेक्टर 22 के एफ ब्लॉक के समुदाय केंद्र के संचालन में मनमानी करने का आरोप लगाया गया है। पत्र में नोएडा सेक्टर 22 के एफ ब्लॉक के सामुदायिक केंद्र के संचालन को अवैध करार दिया गया है। Noida News

सामुदायिक केंद्र का हो रहा है दुरुपयोग

नोएडा प्राधिकरण के CEO को लिखे पत्र में प्रदीप बोहरा ने अनेक मुद्दे उठाए हैं पत्र में लिखा गया है कि नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर 22 एफ ब्लॉक में स्थित सामुदायिक केंद्र को निजी संस्था “आरडब्ल्यूए सेक्टर 22 को अनुज्ञा अनुबंध के आधार पर दिया हुआ है”। किंतु इसका संचालन करने वाली आरडब्ल्यूए अनुज्ञा-अनुबंध की शर्तों में अनियमिताएं बरत रहा है। इसके लिए वर्ष 2022 में मैंने आरटीआई के माध्यम से नोएडा प्राधिकरण से जानकारी मांगी थी। जब प्राधिकरण के फाइनेंस कंट्रोलर और आरटीआई प्रमुख श्रीमान स्वतंत्र कुमार जी ने मुझसे कहा था कि यदि आप इनके द्वारा बरती जा रही अनियमताओं का कोई साक्ष्य देंगे तो हम इनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करेंगे और इनसे वारात घर भी वापस ले सकते हैं। अब मैं आपके समक्ष इनके द्वारा बरती गई एक अमानवीय अनियमिता की जानकारी देना चाहता हूं। वर्ष 2024 जुलाई महीने में एफ ब्लॉक में रहने वाले निवासी श्रीमान के.पी भट्ट जी के पिता का देहांत हो गया जिनकी “तेरहवीं” कार्यक्रम करने के लिए इन्होंने इस सामुदायिक केंद्र के संचालक से अनुरोध किया। तेरहवीं कार्य के लिए संचालकों ने इस सामुदायिक केंद्र में 8 घंटे के लिए श्रीमान भट्ट जी से 5667 रुपये लिए।

जबकि नोएडा प्राधिकरण और इस सामुदायिक केंद्र के बीच हुए अनुज्ञा-अनुबंध के कालम संख्या ‘ख (8)’ के अनुसार “शोक सभा के लिए आरक्षण निशुल्क किए जाने का प्राविधान किया जाता है”। और दूसरी अनियमता कालम ‘क’ और ख (12 व 20) के अनुसार आरक्षण के मद में प्राप्त धनराशि का उपयोग केवल सामुदायिक केंद्र के अनुरक्षण एवं रखरखाव पर ही खर्च किया जाएगा। सामुदायिक केंद्र के बिजली/पानी/सीवर खुले क्षेत्र का रखरखाव एवं अनुरक्षण तथा सफाई व्यवस्था आदि का दायित्व आरडब्ल्यूए का होगा। जबकि सत्यता यह है कि इस सामुदायिक केंद्र में बिजली/पानी/सीवर/ जल इत्यादि का रखरखाव प्राधिकरण के संबंधित विभागों से कराया जाता है। पत्र में मांग की गई है कि अनुज्ञा-अनुबंध में बरती जा रही लापरवाही को देखते हुए इस सामुदायिक केंद्र का अनुज्ञा-अनुबंध रद्द करके प्राधिकरण खुद ही इसे संचालित करें। Noida News

होली से पहले सीएम योगी का तोहफा, महिलाओं के खातों में पहुंची सब्सिडी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post