Site icon चेतना मंच

खेलों में भी अव्वल हैं नोएडा की बेटियां, काठमांडू में जीता गोल्ड मैडल

Noida News

Noida News

Noida News नोएडा। नोएडा की बेटियां जहां पढ़ाई में अव्वल हैं, वहीं देश-विदेश में भी बेटियां खेल प्रतियोगिता में मैडल जीतकर नोएडा का नाम रोशन कर रही हैं। नेपाल की राजधानी काठमांडू में एशियन बास्केट बॉल प्रतियोगिता में नोएडा के श्याम सिंह स्मारक कन्या विद्यालय की दो छात्राओं ने गोल्ड मेडल जीतकर देश व नोएडा का नाम रोशन किया है।

गोल्ड मैडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया

नोएडा के श्याम सिंह कन्या इंटर कॉलेज में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नेपाल के काठमांडू में आयोजित एशियन बास्केट बॉल प्रतियोगिता में नोएडा के श्याम सिंह स्मारक कन्या विद्यालय की दो छात्राओं नेहा यादव और सोनिया यादव ने गोल्ड मैडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। वहीं स्कूल की ही एक अन्य छात्रा अंशिका ने क्रिकेट प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीता है। सम्मान समारोह में स्कूल के स्पोर्ट टीचर महावीर सिंह को भी सम्मानित किया गया।

Noida News in hindi

छात्राओं को ट्राफी तथा नकद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया

छात्राओं के सम्मान में हुए कार्यक्रम में स्कूल के अध्यक्ष पूर्व मंत्री डीपी यादव मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने छात्राओं को ट्राफी तथा नकद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होने कहा हमारे समय में इस क्षेत्र में कोई सुविधाएं नहीं थीं। पैदल ही नदी पार कर पढ़ने के लिए जाना पड़ता था, इन्हीं सब समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हमारे पिताजी महाशय तेजपाल यादव ने इस स्कूल की स्थापना की जहां क्षेत्र की बेटियों को पढ़ने व आगे बढ़ने में कोई परेशानी न हो। नोएडा के बसने से पहले ही स्कूल की स्थापना कर दी गई थी, जिस स्कूल की मैं देखरेख करता हूं वह स्कूल आज परीक्षा परिणामों के साथ साथ खेल प्रतियोगिताओं में भी अव्वल आ रहा है। जो मेरे तथा मेरे क्षेत्र व प्रदेश के लिए गर्व का पल है। उन्होंने कहा की क्षेत्र की बेटियों के आगे बढ़ने के रास्ते में जो भी अड़चने आएंगी उनके लिए सरकार से मांग के साथ में अपने स्तर पर हमेशा तन मन धन से साथ खड़ा रहूंगा। इन बच्चियों की जीत में इनके माता पिता तथा स्कूल के अध्यापकों की मेहनत भी लगातार साथ रही है।

सर्फाबाद की एक इंच जमीन भी नोएडा प्राधिकरण ने अधिग्रहित नहीं की

उन्होंने कहा सर्फाबाद अकेला गांव है जिसकी एक इंच जमीन भी नोएडा प्राधिकरण ने अधिग्रहित नहीं की। श्री यादव ने कहा कि मुझे खुशी है कि स्कूल के माध्यम से मेरे माता पिता का सबको शिक्षा का सपना पूरा हो रहा है। इस दौरान कई स्कूलों के अध्यापक ग्रामीण व अन्य सामाजिक लोग मौजूद रहे।

बिल्डर ने पैसा लेकर भी रद्द कर दी फ्लैट की बुकिंग, अदालत ने कहा ब्याज सहित लौटाओ रकम

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version