Tuesday, 8 July 2025

नोएडा का सेक्टर-164 बनेगा मोबाइल और सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग हब

Noida news : नोएडा के सेक्टर-164 को मोबाइल और सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की तैयारी है। नोएडा प्राधिकरण यहां बचे…

नोएडा का सेक्टर-164 बनेगा मोबाइल और सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग हब

Noida news : नोएडा के सेक्टर-164 को मोबाइल और सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की तैयारी है। नोएडा प्राधिकरण यहां बचे 6 बड़े प्लॉट व जमीन को इलेक्ट्रानिक परियोजनाओं के लिए आरक्षित करने जा रहा है। इसका प्रस्ताव नोएडा में बृहस्पतिवार को होने वाली बोर्ड बैठक में रखा गया। प्लॉट 5 से 8 हजार वर्गमीटर के हैं। Noida news

अब इलेक्ट्रानिक परियोजनाओं के लिए प्लाट देने का प्रस्ताव

अभी तक ये औद्योगिक उपयोग के लिए चिह्नित थे, लेकिन जिस तरह से नोएडा एयरपोर्ट से कम दूरी, एक्सप्रेसवे से नजदीकी और मोबाइल मैन्युफेक्चरिंग सेक्टर की प्रगति है, उससे प्राधिकरण ने इन प्लॉट को इलेक्ट्रानिक परियोजनाओं के लिए रखने का प्रस्ताव बनाया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में 25 से ज्यादा प्रस्ताव शामिल होंगे। इसमें विकास से जुड़े प्रस्ताव सेक्टर-145 में पिछले दिनों ली गई बेगमुपर गांव की 31.3828 हेक्टेयर जमीन पर सड़क, त सीवर, नाले निर्माण के हैं। Noida news

प्राधिकरण आने वाले दिनों में 6 श्रेणी के प्लॉट की योजना लाने जा रहा

तीनों प्राधिकरण क्षेत्र में सिटी बस सेवा वि संचालन के लिए बनी समिति की सिफारिशों पर जारी रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) में संशोधन का प्रस्ताव भी बोर्ड में रखा जाएगा। बोर्ड बैठक शाम 5 बजे से प्राधिकरण के सेक्टर-6 स्थित कार्यालय में है। इसमें प्रदेश के मुख्य सचिव प्राधिकरण के चेयरमैन व औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज सिंह भी आॅनलाइन या आॅफलाइन शामिल होंगे। प्राधिकरण आने वाले दिनों में 6 श्रेणी के प्लॉट की योजना लाने जा रहा है। इनमें औद्योगिक, आवासीय, आईटी-संस्थागत, ग्रुप हाउसिंग, दो श्रेणी के वाणिज्यिक, कॉरपोरेट श्रेणी के प्लॉट शामिल हैं। यूनिफाइड पॉलिसी के हिसाब से इनका आवंटन होना है जिसके लिए ब्रोशर तैयार कर प्राधिकरण बोर्ड से मंजूरी लेगा। Noida news

बिना ड्राइवर दौड़ी टेस्ला की रोबोटैक्सी, मस्क ने लॉन्च की तारीख बताई

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post