Site icon चेतना मंच

अब साल के अंत तक घोषित करनी होगी विदेशी संपत्ति, लगेगा भारी जुर्माना

Noida News

Noida News

Noida News : विदेशों में अपना धन व संपत्ति रखने वाले नोएडा, ग्रेटर नोएडा में भी काफी तादात में हैं। मोटे तौर पर जिले में 4 हजार से ज्यादा लोगों के पास विदेशी संपत्ति होने का अनुमान है। यहां के निवासियों में से विदेशों में किसी का बैंक अकाउंट है तो किसी की प्रॉपर्टी दूसरे देश में है, लेकिन इनमें से अधिकांश लोगों ने अपनी विदेशी संपत्ति की घोषणा इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) भरने में नहीं की है। जिसकी वजह इन्हें भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है।

संपत्ति घोषित करने की अंतिम तारीख है 31 दिसंबर

अगर विदेशों में सपत्ति होने पर भी उसे आईटीआर में नहीं दिखाया है तो ऐसे लोगों के पास अपनी विदेशी संपत्ति आईटीआर में संशोधन कर घोषित करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर है। इसके बाद अगर विदेशी संपत्ति का पता चलता है तो 10 लाख रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। मंगलवार को सेक्टर-24 स्थित आयकर भवन में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के इस नए नियम को लेकर कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमें विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों समेत कई चार्टेड अकाउंटेंट, बार असोसिएशन, व्यावसायिक संस्थाओं
ने भाग लिया।

टैक्स न देने पर ऐसी संपत्ति को माना जाता है कालाधन

टैक्स न देने पर ऐसी संपत्ति को कालाधन माना जाता है। विदेशी निवेश को लेकर नोएडा से लेकर ग्रेटर नोएडा की आबादी अहम है। यहां पर बहुत से कर्मचारी बहुराष्ट्रीय कंपनियों के रहते हैं। इनका पता यहीं का है लेकिन बैंक खाते अन्य देश में भी हैं। इसी तरह कई उद्यमियों व बिल्डरों के भी बैंक खाते व संपत्तियां विदेश में हैं। मगर ये इस धन संपत्ति को अपने आईटीआर में शो नहीं करते हैं। अगर ये अपने आईटीआर में इस विदेशी संपत्ति की घोषणा नहीं करेंगे तो इस पर टैक्स देश को नहीं मिलता है। खुलासा न होने पर ऐसी संपत्ति को कालाधन माना जाता है। और अब ऐसे लोग 31 दिसंबर के बाद भारी अर्थदंड दस लाख रुपये भरने को तैयार हो जाएं। Noida News

जुर्माने का प्रावधान, दी जानकारी

मंगलवार को नोएडा आयकर भवन, सेक्टर 24 में कार्यशाला के माध्यम से बताया गया कि अब ऐसी संपत्तियां सामने आने पर जुर्माने का प्रावधान भी हो गया है। इसके लिए आखिरी तारीख 31 दिसंबर तक की छूट है, उसके बाद दस लाख का जुर्माना भरने को तैयार रहें। इस अवसर पर कार्यशाला में आयकर विभाग से प्रधान आयकर आयुक्त मीनाक्षी गोस्वामी, सुधीर शर्मा, शशांक शेखर सिंह, अमरेश तिवारी, नुपूर, विश्वंभर झा और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

अब बीजेपी CM आतिशी की गिरफ्तारी के चक्कर में

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version