Site icon चेतना मंच

नोएडा में कूड़े के ढेर देख भड़के अधिकारी,कई जगह मिलीगंदगी

Noida News

Noida News

Noida News : नोएडा को साफ-सुथरा तथा स्वच्छता की रैकिंग में अव्वल बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने नोएडा के कई सेक्टरों का दौरा किया। इस दौरान नोएडा के कई स्थानों पर गंदगी और कूड़े के ढ़ेर देखकर अधिकारियों ने नाराजगी जताई और चेतावनी दी कि जल्द से जल्द सफाई की जाए।

निरीक्षण में कई लोग रहे शामिल

नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एस.के.) द्वारा जनस्वास्थ्य विभाग के खण्ड-1 प्रथम के उद्योग मार्ग झुंडपुरा, सेक्टर-11, 12, 55, 56, खोड़ा मार्ग, सेक्टर-62, 63, 70, 71 व एमपी-3 मार्ग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जनस्वास्थ्य विभाग के उप महाप्रबंधक एसपी सिंह, परियोजना अभियंता गौरव बंसल, सहायक परियोजना अभियंता अरूण कुमार, उमेश चंद आदि मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरन इन मार्गों पर पडऩे वाले वैंडिंग जोन में डस्टबिन नहीं पाए गए। इसके अलावा कई जगह सी एण्ड डी वेस्ट पड़ा हुआ था जिसे तीन दिन के अंदर हटाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही नेहरू युवा केन्द्र नोएडा के सेक्टर-11 के पास सिंचाई नाले और नोएडा के सेक्टर-62 के सभी नालों की सफाई के निर्देश दिए गए। नोएडा के सेक्टर-62 के मुख्य मार्ग जेपी इंस्टीटयूट एवं हनुमान मंदिर रोड पर गंदगी व कूड़े के ढेर देखकर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने नाराजगी जताई और अगले 4 दिनों में इसकी सफाई के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान नोएडा के सेक्टर-62 के पास प्लॉट ए-13 में कूड़ा भी मिला। साथ ही इलेक्ट्रोनिक सिटी मेट्रो स्टेशन के पास जयपुरिया मार्ग भी गंदा पाया गया। यहां के सेंट्रल वर्ज में भी गंदगी मिली।

Noida News

नोएडा के इस स्कूल को भी मिला धमकी भरा ईमेल, स्कूल को करवाया गया खाली

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version