Site icon चेतना मंच

संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर DM ने दिए अधिकारियों को निर्देश, कहा…

Noida News

Noida News

Noida News : शनिवार (21 सितम्बर) को गौतमबुद्व नगर की तीनों तहसीलों में संपूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस आयोजन के दौरान जनता द्वारा 199 शिकायतें दर्ज कराई गई। जिनमें से करीब 15 शिकायतों का विभागीय अधिकारियों ने समाधान किया।

डीएम ने की समाधान दिवस की अध्यक्षता

दरअसल जनपद की तीनों तहसीलों में जनता की शिकायतों एवं समस्याओं का समाधान करने के उद्देश्य से तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। जनपद की तीनों तहसीलों में जनता ने कुल 199 शिकायतें दर्ज कराई जिसके सापेक्ष विभागीय अधिकारियों के द्वारा करीब 15 शिकायतों का समाधान मौके पर किया गया। इस मौके पर डीएम मनीष कुमार वर्मा ने तहसील जेवर में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने जनता की शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और जन सामान्य के द्वारा कुल 55 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कराई गई, जिसके सापेक्ष विभागीय अधिकारियों के माध्यम से 4 शिकायतों का निराकरण मौके पर किया गया।

अधिकारियों को दिया निर्देश

इस दौरान डीएम ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि, उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन जनता की शिकायतों और समस्याओं के निराकरण को लेकर गंभीर है। उन्होंने कहा कि, जिन विभागों से संबंधित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की शिकायतें दर्ज हो रही हैं। सभी संबंधित अधिकारी गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें और मौके पर जाकर संबंधी शिकायतों का निराकरण कराएं। जिससे संबंधित पोर्टल पर शिकायतों को ऑनलाइन किया जा सके।

ये अधिकारी रहे उपस्थित

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील शर्मा, उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह, एसीपी ग्रेटर नोएडा सार्थक सेंगर, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप प्रमेय, तहसीलदार जेवर विवेक भदोरिया, नायब तहसीलदार जेवर प्रीति बालियान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

शिकायतों का कराया गया निराकरण

इसी प्रकार सदर तहसील में अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ, जहां पर कुल 11 शिकायतें जनता के द्वारा दर्ज कराई गई। जिसके सापेक्ष 4 शिकायतों का निराकरण मौके पर ही कराया गया। दादरी तहसील में अपर जिलाधिकारी बच्चू सिंह की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ, यहां पर जनता के द्वारा कुल 133 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कराई गई, जिसके सापेक्ष 7 शिकायतों का निस्तारण अधिकारियों के माध्यम से मौके पर किया गया। Noida News

नोएडा में सामने आया हैरतअंगेज मामला, पिलर पर अटकी युवती की जिंदगी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version