Noida News : डीजीएम श्रीपाल भाटी को सौंपा गया पीजीएम का प्रभार !

Download 8
Noida News: State's first structural audit policy implemented
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 OCT 2022 01:36 PM
bookmark
Noida News : नोएडा। नोएडा प्राधिकरण में उपमहाप्रबंधक (सिविल) के पद पर तैनात श्रीपाल भाटी को प्रधान महासचिव  ( पीजीएम) के पद पर रहे राजीव त्यागी का प्रभार सौंप दिया गया है। यह जिम्मेदारी नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रितु माहेश्वरी के आदेश के बाद सौंपी गयी है। श्री भाटी वर्क सर्किल-1-10 तक के सभी कार्यों को देखेंगे तथा उनकी मॉनीटरिंग करेंगे। मालूम हो कि नोएडा प्राधिकरण में प्रधान महाप्रबंधक रहे राजीव त्यागी को यूपीएसआईडीसी मंे इसी पद के साथ कानपुर तबादला कर दिया गया है। उनके जाने के बाद यह पद स्वतः समाप्त हो जाता है। लेकिन श्रीपाल भाटी को पीजीएम के सभी प्रभार व कार्य सौंप दिये गए हैं।

Noida News :

बता दें कि श्री भाटी का कुछ माह पूर्व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से नोएडा प्राधिकरण में तबादला किया गया है। वर्तमान में श्री भाटी वर्क सर्किल-2 के प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक के साथ-साथ उपमहाप्रबंधक, टीएसी, उद्यान विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी देख रहे थे। अब श्री भाटी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है। वे अब एसीईओ व सीईओ को सीधे रिपोर्टिंग करेंगे। नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ने भी श्री भाटी को यह प्रभार सौंपे जाने की पुष्टि की है।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : नोएडा स्टेडियम में शुरू हुआ 22वें कैप्टन शशिकांत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट

WhatsApp Image 2022 10 05 at 1.07.17 PM 1
22nd Captain Shashikant Memorial Cricket Tournament started at Noida Stadium
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 OCT 2022 01:14 PM
bookmark
Noida News : नोएडा। कैप्टन शशिकांत शर्मा का बलिदान हम सभी के लिए, खासकर युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। 5 अक्टूबर 1998 को सियाचिन ग्लेशियर के युद्ध में पाकिस्तान की फौज से लोहा लेते हुए जिस तरह कैप्टन शशिकांत शर्मा ने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिया, वह न सिर्फ नोएडवासियों, बल्कि देश व प्रदेशवासियों के लिए गर्व की बात है। यह बात राजस्थान के भरतपुर जिले के नदबई विधानसभा क्षेत्र के विधायक तथा दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री जोगिन्द्र सिंह अवाना ने कही। वे आज नोएडा स्टेडियम में 22वें कैप्टन शशिकांत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन करने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गौतमबुद्ध नगर के पूर्व जिलाधिकारी तथा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक एनपी सिंह ने की।

Noida News :

जोगिन्दर अवाना ने कैप्टन शशिकांत शर्मा की याद में पिछले 22 वर्षों से क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने पर आयोजकों का आभार व्यक्त किया और सराहना की। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट के जरिए युवा खिलाड़ियों को अपने जौहर दिखाने का सुअवसर मिलता है। वहीं, युवाओं में खेल के प्रति उत्साह पैदा होता है। उन्होंने कहा कि मैं कैप्टन शशिकांत शर्मा के माता-पिता की चरण वंदन करता हूं, जिन्होंने देश के लिए मर मिटने वाले वीर योद्धा को जन्म दिया। यह हम सभी के लिए गौरव की बात है। शशिकांत के मन मस्तिष्क में देश प्रेम के प्रति सर्वस्व लुटाने का बोध था: एनपी सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी रहे सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एनपी सिंह ने कहा कि कैप्टन शशिकांत शर्मा की शहादात महज संयोग नहीं था। उन्होंने देश की रक्षा के लिए अपनी शहादत देने का चयन किया था। उनके मन मस्तिष्क में देश प्रेम के प्रति सर्वस्व लुटाने का बोध था। यही वजह रही कि अपने कर्तव्यबोध का निर्वहन करते हुए वे वीरगति को प्राप्त हुए। कार्यक्रम का संचालन नवरत्न के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर मानव सेवा समिति के अध्यक्ष यूके भारद्वाज, कैप्टन शशिकांत शर्मा की माता सुदेश शर्मा, भाई डा. नरेश शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता अमित खेमका, सुरेश प्रधान, नैवेद्य शर्मा, अजय गुप्ता, एमएस बुटालिया, भाजपा नेत्री पूनम सिंह, राजेंद्र जैन, विपिन अग्रवाल, कांग्रेस नेता सतेन्द्र शर्मा, जितेन्द्र शर्मा उर्फ जीतू, विकास जैन सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : विघ्नहर्ता हैं माँ के सभी स्वरूप: कैप्टन विकास गुप्ता

IMG 20221005 WA0006
Capt Vikas Gupta in Sec 26 Kalibadi mandir
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 OCT 2022 01:11 PM
bookmark
Noida News : नोएडा। शारदीय नवरात्र में दुर्गा पूजा का भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व है। विघ्नहर्ता हैं माँ के सभी स्वरूप। माँ दुर्गा सभी के संकट हरती हैं। यह बात कही उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष व दर्जा प्राप्त मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता ने। वे सेक्टर-26 काली बाड़ी में चल रही दुर्गा पूर्जा पंडाल में मां दुर्गा के दर्शन के बाद संबोधित कर रहे थे। महादुर्गा नवमी के शुभ अवसर पर दुर्गा माता की आरती की तथा मंदिर में बने काली माता का भी दर्शन किया। कैप्टन विकास गुप्ता ने नोएडा वासियों को और नोएडा काली बाड़ी एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी को नवरात्रों और दुर्गापूजा की बधाई व शुभकामनाएं दी। नोएडा काली बाड़ी दुर्गापूजा एसोसिएशन के अध्यक्ष सोम मंडल ने कैप्टन विकास गुप्ता को काली माता की फोटो प्रदान की। काली बाड़ी मंदिर में कार्यक्रम में चाँद-चाँद लगाने के लिए मशहूर गायक वह डांसर्स आकर लोगों का मनोरंजन बख़ूबी कर रहे हैं। आनंद लेने लोग भारी संख्या में पहुँच रहे हैं। इस अवसर पर दिनेश महावर, बलवंत, शेर सिंह राणा, भाजपा शहरी मोर्चा अध्यक्ष डॉ प्रसनजीत मैत्रा, भाजपा जिला मंत्री प्रमोद बहाल, मनोज शर्मा, काली बाड़ी मंदिर प्रेसीडेंट अशोक आर्य, विकास तिवारी, सार्थकी, समीर रॉय, शंकर सेन गुप्ता, सौरव सिंह राणा, डॉ रूद्र दासगुप्ता, अनुपम बैनर्जी, नेत्रपाल अवाना, अमित नागपाल, मनीष चौहान, निखिल पंडित, विनोद मिश्रा, संजय, राम जी चंदेल, राजाजी, परमिंदर राघव, मोहित शर्मा, मुन्तजिऱ, अनवर, राहुल मुखिया, तपन पाल सभी श्रद्धालु साथ रहे।