Noida News : नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह कानून व्यवस्था में ढील बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ आग बबूला हो गई है। नोएडा की पुलिस कमिशनर ने कानून व्यवस्था नहीं संभाल पाने वाले छह चौकी प्रभारियों को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। नोएडा की पुलिस कमिशनर ने जिन चौकी प्रभारियों को सस्पेंड किया है उनके स्थान पर नए चोकी प्रभारी तैनात कर दिए गए हैं। नोएडा की कमिशनर ने नोएडा पुलिस कमिश्नरी में तैनात नोएडा पुलिस के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को यह स्पष्ट रूप से बता दिया है कि किसी भी कीमत पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इन पुलिस वालों पर चला नोएडा पुलिस कमिश्नर का चाबुक
नोएडा कि पुलिस कमिशनर लक्ष्मी सिंह ने जिन चौकी प्रभारियों को सस्पेंड किया है उनमें 1-चौकी प्रभारी मोरना थाना सेक्टर-24, नोएडा 2-चौकी प्रभारी ओखला थाना सेक्टर-126 नोएडा 3-चौकी प्रभारी जुनपथ थाना सूरजपुर सेन्ट्रल नोएडा 4-चौकी प्रभारी घंघोला थाना कासना ग्रेटर नोएडा 5-चौकी प्रभारी ककराला थाना फेस-2, सेन्ट्रल नोएडा 6-चौकी प्रभारी एन0पी0एक्स0 थाना नॉलेज पार्क ग्रेटर नोएडा शामिल हैं ।
अपराध नियंत्रण को लेकर की समीक्षा बैठक
गौतमबुधनगर कमिश्नरेट की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने अपराध नियंत्रण समीक्षा एवं आने वाले पर्व त्योहारों को देखते हुए गौतमबुधनगर कमिश्नरेट के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक के दौरान मई व जून में अपराधों पर नियंत्रण को लेकर भी समीक्षा की गई और पाया गया कि कुछ थानों द्वारा लगातार अपराधों पर नियंत्रण करने में लापरवाही बरती जा रही है।
कार्यों में सुधार लाने की दी कड़ी चेतावनी
नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने समीक्षा बैठक के दौरान पाया कि दो माह में कुछ चौकियों व थाना प्रभारी द्वारा अपराध नियंत्रण को लेकर लाचार कार्य प्रणाली अपनाई गई है। नोएडा की पुलिस कमिश्नर ने इस मामले में 6 चौकी प्रभारियों को निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की। इसके अलावा नोएडा की पुलिस कमिश्नर ने थाना प्रभारी दनकौर, रबूपुरा, नॉलेज पार्क व ईकोटेक तीन के प्रभारी को कार्यों में सुधार लाने की कड़ी चेतावनी देते हुए उन्हें कारण बताओं नोटिस भी दिया। नोएडा की पुलिस कमिश्नर ने थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह को विधि व न्याय, नवीन आपराधिक कानूनों तथा विभागीय नियमों व अन्य कार्यों के लिए आरटीसी से संबद्ध किया। वहीं थाना नॉलेज पार्क के थानाध्यक्ष विपिन कुमार को मुख्यालय से संबंध कर दिया। Noida News
आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश
नोएडा की पुलिस कमिश्नर ने समीक्षा बैठक के दौरान गौतमबुद्धनगर में जुआ, अवैध शराब, मादक द्रव्यों की बिक्री व तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के निर्देश दिए। साथ ही जनपद में यातायात जाम ना लगने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए। नोएडा की पुलिस कमिश्नर ने जनपद में अवैध खनन पर प्रभावी रूप से नियंत्रण लगाने तथा ट्रैकों में ओवरलोडिंग की जांच करते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था को अधिकारियों से समन्वय करके अवैध खनन के विरोध एक सप्ताह का अभियान चलाने की निर्देश भी दिए। Noida News
त्योहारों को लेकर तैयारी
नोएडा की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने आने वाले दिनों में त्योहारों को लेकर भी अधिकारियों को पूरी तरह तैयार रहने के निर्देश दिए। उन्होंने मुहर्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी करने का अधिकारियों को निर्देश दिया साथ ही आगामी कांवड़ यात्रा के मार्ग का चयन करने और सभी तैयारियों को पूर्ण करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया। Noida News