Site icon चेतना मंच

नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे कई आलीशान होटल बनाने की तैयारी, 18 साल बाद आएगी बड़ी स्कीम

Noida News

Noida News

Noida News : नोएडा से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि नोएडा शहर में करीब 18 साल बाद होटलों की भूखड योजना आने वाली है। इसके लिए नोएडा प्राधिकारण की तरफ से अगस्त में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे अलग-अलग सेक्टरों में करीब 12 भूखंडों योजना आ जाएगी। इस योजना में थ्री स्टार, फाइव स्टार और सेवन स्टार होटल के शामिल होने के आसार है।

नोएडा प्राधिकरण ने चिन्हित किए भूखंड

वहीं इस बारे में जानकारी देते हुए नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि योजना के लिए ब्रोशर तैयार करने शुरू कर दिए गए हैं। इसमें आवंटन से संबंधित शर्तों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके लिए दिल्ली-एनसीआर के शहरों की आवंटन पॉलिसी की भी स्टडी की जा रही है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे बसे सेक्टर-93, 142 समेत अन्य सेक्टरों में यह योजना लाई जाएगी। इन जगह होटलों के लिए 3 से 4 हजार वर्ग मीटर के प्लॉट को चिह्नित किया गया है।

Noida News

इसके अलावा अधिकारियों ने बताया कि करीब एक दर्जन भूखंडों में से 3-4 फाइव स्टार और 7 स्टार वाले होटल शामिल होंगे, जबकि बाकी 3 स्टार होटल के लिए होंगे। इनका आवंटन ई-नीलामी के जरिये होगा। प्राधिकरण इनको आवंटित करने के लिए व्यावासयिक संपत्ति के रेट लगाएगा। संबंधित सेक्टर का व्यावसायिक रेट इस योजना का आवंटन रेट के रूप में रिजर्व प्राइज होगा। आवेदक को भूखंड लेने के लिए रिजर्व प्राइज से अधिक कीमत की बोली लगानी पड़ेगी।

18 वर्ष पहले आई योजना में हुई थी गड़बड़ी

बताया जा रहा है कि करीब 18 साल पहले जब नोएडा प्राधिकरण होटल के लिए भूखंडों की योजना लाया था, उस समय बड़े स्तर पर गड़बड़ी की गई थी। महत्वपूर्ण यह है कि इस मामले में प्राधिकरण के तत्कालीन चेयरमैन, सीईओ, एसीईओ स्तर के 16 अधिकारियों के खिलाफ कोतवाली सेक्टर-20 में केस दर्ज हुआ था, लेकिन किसी पर कार्रवाई नहीं की गई थी। कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2006 अक्टूबर में तीन, चार व फाइव स्टार 25 होटल के भूखंड के लिए सेक्टर-96, 97, 98, 105 और 124 में योजना निकाली गई थी। Noida News

नोएडा वासियों के लिए बड़ी खबर, 15 दिनों तक ये रुट रहेगा प्रभावित

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version