Noida News : यूपी के बहुप्रतीक्षित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर लंबे समय से उड़ान शुरू होने की राह देख रहे पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर के लोगों को अब घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संभावित तारीखें मिल चुकी हैं। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं और एयरपोर्ट के उद्घाटन की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है।
सितंबर 2025 से घरेलू उड़ानें, नवंबर से इंटरनेशनल कनेक्टिविटी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सितंबर 2025 तक नोएडा एयरपोर्ट से घरेलू उड़ानों और कार्गो सेवाओं की शुरुआत हो सकती है। इसके बाद 15 नवंबर 2025 तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की भी शुरुआत की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, आधिकारिक उद्घाटन की तारीख अभी सामने नहीं आई है, लेकिन निर्माण एजेंसियां और सिविल एविएशन विभाग इस समय रफ्तार से कार्य पूर्ण कराने में जुटे हैं।
लाइसेंसिंग और सुरक्षा मानकों पर चल रहा काम
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से अभी एयरोड्रोम लाइसेंस मिलना बाकी है, लेकिन राहत की बात यह है कि ब्यूरो आॅफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) की टीमें एयरपोर्ट पर कई चरणों में निरीक्षण और सुरक्षा मानकों की जांच कर चुकी हैं। इससे संकेत मिलते हैं कि नियामक औपचारिकताएं तय समय में पूरी हो सकती हैं।
तीन एक्सप्रेसवे से हाई-स्पीड कनेक्टिविटी
इस एयरपोर्ट की खास बात यह है कि इसे तीन मेगा एक्सप्रेसवे से जोड़ा जा रहा है:
-दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे
-यमुना एक्सप्रेसवे
-ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे
इनके अलावा रेल कनेक्टिविटी के जरिए राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स कॉरिडोर्स से जोड़ने की भी योजना है, जिससे कार्गो और पैसेंजर दोनों के लिए यह हब और अधिक कुशल बन जाएगा।
क्षेत्रीय विकास को नई उड़ान
नोएडा एयरपोर्ट से न केवल दिल्ली-एनसीआर की हवाई भीड़ को राहत मिलेगी, बल्कि यह परियोजना पश्चिमी यूपी में रोजगार, निवेश और लॉजिस्टिक्स के नए द्वार भी खोलेगी। ग्रेटर नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, और आगरा जैसे शहरों को वैश्विक नेटवर्क से जोड़ने में यह हवाई अड्डा एक गेमचेंजर साबित हो सकता है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का सफर अब टेक-आॅफ की ओर है। अगर सबकुछ तय समय पर रहा तो 2025 का दूसरा हाफ पश्चिमी यूपी के लिए एक नई उड़ान का दौर साबित होगा। अब निगाहें आधिकारिक उद्घाटन की घोषणा और पहली उड़ान की तारीख पर टिकी हैं। Noida News
अंतरिक्ष में बसा है धरती का दूसरा घर, जानिए कैसे बना ISS?
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।