Site icon चेतना मंच

नोएडा में अटल जी की जयंती पर कार्यक्रम, बांटे गए सामान

Noida News

Noida News

Noida News : आज 25 दिसंबर 2024 को नोएडा में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती मनाई गई। नोएडा के सेक्टर 122 में अटल बिहारी वाजपेयी अपार्टमेंट ईडब्ल्यूएस कालोनी के द्वारा क्षेत्र के सफाई कर्मचारी और वहां पर उपस्थित 300 से अधिक सभी माता बहनों एवं बुर्जगों को शाल और साड़ी वितरण किया और वहां पर उपस्थित बच्चों को प्रसाद भी वितरण किया गया।

पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित की गई
इस अवसर पर यहां मौजूद सभी माताओं एव बहनों ने अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उपस्थित लोगों के बीच संबोधन में संजय बाली, सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व महामंत्री भाजपा नोएडा ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, अटल बिहारी वाजपेयी का योगदान भारतीय राजनीति और समाज के लिए अविस्मरणीय रहेगा। उनकी नेतृत्व क्षमता, दूर दृष्टि और राष्ट्र के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने न केवल भारत को एक नई दिशा दी, बल्कि हमें यह समझने का अवसर भी दिया कि हर भारतीय का विकास जरूरी है।

भारतीय राजनीति और समाज के लिए योगदान
अटल बिहारी वाजपेयी ने जो भारतीय राजनीति और समाज के लिए योगदान दिया और समझ पैदा की, इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्य कर रहे हैं। जिससे आम जनमानस को लाभ हो रहा है और अंतिम पायदान पर खड़े अंतिम व्यक्ति तक सभी लोक कल्याणकारी योजनाएं पहुंच रही है। यही हमें अटल जी ने सिखाया है हम उनको याद करते हुए उनको नमन करते हैं।

ये लोग रहे मौजूद
नोएडा में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर क्षेत्र के लोग व बहुत से गणमान्य मौजूद थे। इस दौरान कार्यक्रम में संस्था के दिनेश तिवारी, शिव शंकर शाह, दीप चंद, जयपाल सिंह, राज कुमार, मोती लाल यादव, बहादुर सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे। लोगों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया। Noida News

अब साल के अंत तक घोषित करनी होगी विदेशी संपत्ति, लगेगा भारी जुर्माना

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version