Noida News : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को फरीदाबाद और आसपास के क्षेत्रों से जोड़ने वाले जेवर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य में अभूतपूर्व तेजी देखने को मिल रही है। खासतौर पर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (केजीपी) के पास बन रहे इंटरचेंज की रफ्तार उल्लेखनीय है। मोहना गांव के निकट केजीपी एक्सप्रेसवे को पार करने वाले हिस्से में दोनों ओर पिलर खड़े किए जा चुके हैं। अब यहां स्टील के बड़े गर्डर रखने की तैयारी अंतिम चरण में है। गर्डर साइट पर पहुंच चुके हैं और जल्द ही उनकी लॉन्चिंग की प्रक्रिया आरंभ होने जा रही है। Noida News
इंटरचेंज के लिए अप्रोच रोड, स्लिप रोड और अंडरपास पर काम तेज
इंटरचेंज के तहत अप्रोच रोड, स्लिप रोड और अंडरपास के निर्माण का काम भी तेजी से चल रहा है। संबंधित मार्गों पर मिट्टी भराई और आधार निर्माण किया जा रहा है, जिससे यातायात सुगम रहे और भविष्य में रफ्तार में कोई बाधा न आए। गर्डर लॉन्चिंग के दौरान ट्रैफिक को सुरक्षित बनाए रखने के लिए केजीपी पर ट्रैफिक डायवर्जन योजना भी तैयार है। एक कैरेजवे पर काम के दौरान यातायात को दूसरे कैरेजवे की ओर मोड़ा जाएगा, जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। Noida News
दिल्ली-एनसीआर के लिए महत्त्वपूर्ण कड़ी
जेवर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का यह इंटरचेंज न केवल फरीदाबाद, बल्लभगढ़ और पलवल जैसे क्षेत्रों को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सीधे जोड़ेगा, बल्कि दिल्ली-एनसीआर के यातायात दबाव को भी कम करेगा। यह परियोजना क्षेत्र के विकास में निर्णायक भूमिका निभाने जा रही है। इसके निर्माण से फरीदाबाद और उसके आगे के जिलों के लोग भी जेवर एयरपोर्ट काफी द्रुतिगति से पहुंच सकेंगे। Noida News