Site icon चेतना मंच

नोएडा में देबू कंपनी का सील दरवाजा चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Noida News

Noida News

Noida News : वन विभाग द्वारा सील किया गया देबू मोटर्स कंपनी का मुख्य द्वार चोरी हो गया। इस द्वार पर वन विभाग द्वारा पूर्व में सील लगाई गई थी। इस संबंध में वन दरोगा ने थाना ईकोटेक-3 में मुकदमा दर्ज कराया है।

क्या हैं पूरा मामला?

दादरी रेंज के वन दरोगा राम अवतार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि देबू मोटर्स कंपनी में बगैर वन विभाग की अनुमति के हरे पेड़ काटे जा रहे थे। इसलिए वन विभाग के अधिकारियों ने राजस्व विभाग, यूपीसीडा व स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कंपनी के मुख्य द्वार पर सील लगा दी थी। मुख्य द्वार बंद होने के कारण यहां से आवागमन बंद हो गया था। पेड़ों की चोरी ना हो सके इसके लिए यहां दो गार्ड भी रखे गए थे। 21 सितंबर को कंपनी के यूनियन लीडर उपेंद्र हरि ने बताया कि कंपनी में सील किया गया मुख्य दरवाजा चोरी हो गया है। इस सूचना के आधार पर फील्ड ऑफिसर पवन सिंह द्वारा दो गार्ड भेजे गए थे। वन विभाग की टीम ने जब मुआयना किया तो पता चला कि दीवार पर लगी लोहे की जाली व सील लगे हुए गेट चोरी हुए हैं। थाना ईकोटेक 3 प्रभारी ने बताया कि वन दरोगा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। Noida News

नोएडा के जीआईपी मॉल पर संकट के बादल, अटैच कर सकती है ईडी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version