Site icon चेतना मंच

नोएडा शहर में घूमता आईना सेक्टर-116

Noida News

Noida News

Noida News : नोएडा शहर की स्थापना राजधानी दिल्ली के पास एक बड़े औद्योगिक शहर को बसाने के लिए की गई थी, लेकिन जब नोएडा प्राधिकरण ने किसानों की भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरू किया तो नोएडा प्राधिकरण ने कई औद्योगिक सेक्टर के साथ ही साथ आवासीय सेक्टर भी बसाये। आज इन आवासीय सेक्टरों में जमीनों के दाम आम आदमी की पहुंच से बहार है। इन्हीं सेक्टरों में से आज हम बात करेंगे सेक्टर-116 के बारे में। सेक्टर चारों और से बिल्डर द्वारा बनाई गयी ऊँची-ऊँची इमारतों के बीच में बसा हुआ है। गंगनचुंबी इमारतों के बीच बसा सेक्टर-116 आज पॉश सेक्टर है।

Noida News

सेक्टर 116 की खासियत

नोएडा का सेक्टर-116 वर्ष 2012 से बसना शुरू हुआ था । सेक्टर में नोएडा प्राधिकरण ने किसानों को ज़मीन के बदले 5 त्न के प्लाट आवंटित किये थे। सेक्टर में कुल 780 प्लाट है जिनमे से लगभग 90 प्रतिशत प्लाट पर लोगों ने अपना आशियाना बनाया हुआ है। सेक्टर में प्रवेश और प्रस्थान करने के लिए 12 गेट है। सेक्टर में छोटे बड़े मिलाकर 5 पार्क है । सेक्टर के आस पास काफी सारे बिल्डर की आवासीय और वाणिज्यिक परियोजनाएं है। सेक्टर-116 के पास ही एफएनजी एक्सप्रेसवे है यह एक्सप्रेसवे ग़ाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद को जोड़ता है। एफएनजी एक्सप्रेसवे का काम 80 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। इस एक्सप्रेसवे की मदद से आस पास के लोगों को फरीदाबाद और गाजियाबाद जाने में काफी सुविधा मिलेगी।

जल्द बनेगा बड़ा आर्य वन पार्क

नोएडा सेक्टर-116 में जल्द ही नोएडा प्राधिकरण द्वारा नया आर्य वन पार्क भी बनाया जाएगा। यह पार्क लगभग 12 एकड़ में बनाया जाएगा और इसे बनाने में लगभग 18 करोड़ रूपये खर्च होंगे। प्रसिद्ध गणितज्ञ आर्यभट्ट के जीवन और उनकी उपलब्धियों को इस पार्क में दर्शाया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण द्वारा बनाया जा रहे इस पार्क का काम इसी साल शुरू हो जाएगा। सेक्टर-116 में आम जनमानस की सुविधाओं के लिए विभिन्न तरह की दुकाने हैं। सेक्टरवासियों को जरुरत की चीज़ों के लिए बहार नहीं जाना पड़ता है। बच्चों के लिए काफी सारे प्ले स्कूल है और कक्षा 1 से 12वी तक के छात्रों के लिए भी पास ही में प्रसिद्ध स्कूल है।

रोज खड़ी हो जाती है एक नई समस्या

नोएडा सेक्टर-116 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष ब्रह्मपाल चौधरी ने बताया कि सेक्टर के बाहर एक ज़मीन खाली पड़ी है। जिसमे नोएडा प्राधिकरण के नक्शे के अनुसार 24 मीटर और 24 मीटर की रोड को जोडऩा था जो आज तक प्राधिकरण नहीं कर पाया है। यह समस्या यहाँ के नागरिकों के लिए सिरदर्द बन गयी है। आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष ब्रह्मपाल चौधरी ने बताया कि रोड नहीं जुडऩे से सेक्टर में हर रोज एक नई समस्या आ खड़ी होती है। श्री चौधरी ने बताया कि पशु सेक्टर में घुस जाते है और सेक्टर में ही गंदगी करते हैं। लोग भी इन्हें खाने को यहीं दे जाते हैं। आवारा कुत्ते, गाय, सांड कभी भी आपस में सींग अड़ाये, लड़ते नजर आ जाएंगे।

आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष ब्रह्मपाल चौधरी ने बताया कि इस ज़मीन की वजह से सेक्टर की सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गयी है। छोटी मोटी चोरी होनी तो आम बात है। आये दिन चोर सेक्टर में घुस आते हैं और चोरी को अंजाम देते है। आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष श्री चौधरी ने बताया कि सेक्टर में पुलिस पेट्रोलिंग भी नहीं होती। श्री चौधरी ने बताया कि प्राधिकरण की समस्याओं का निस्तारण करने की गति बहुत ही धीमी है। उन्होंने बताया कि कम से कम नोएडा प्राधिकरण ज़मीन की बाउंड्री ही करदे क्योंकि इस ज़मीन की वजह से सेक्टर में समस्याओं का अम्बर लग रहा है।

नोएडा सेक्टर-116 आरडब्ल्यूए के उपाध्यक्ष डॉ वी.एन. मिश्रा ने बताया कि सेक्टर में पार्किंग की बहुत ही बड़ी समस्या है। खासतौर पर जब सेक्टर के सामुदायिक केंद्र में शादियां होती है तो लोग अपनी गाडियां सेक्टरवासियों के घर के बाहर खड़ी करके चले जाते हैं। जिससे यहाँ रहने वाले नागरिकों का जीना मुहाल हो गया है। कई बार तो गाडी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में काफी विवाद हो जाते है। उपाध्यक्ष श्री मिश्रा ने बताया कि सामुदायिक केंद्र के बराबर में ही प्राधिकरण की कुछ ज़मीन खली पड़ी है अगर प्राधिकरण उसमें पार्किंग बना दे तो सेक्टरवासियों को काफी फायदा होगा ।

आरडब्ल्यूए के उपाध्यक्ष डॉ वी.एन. मिश्रा ने बताया कि सेक्टर के पार्क बदहाली के आँसू बहा रहे हैं। सेक्टर के पार्क अब जंगल बन गए है। पार्को का सही तरीके से रखरखाव नहीं होता। पार्को से कई बार सांप भी निकल आते है। अधिकतर पार्को में न बैठने के लिए चेयर है, न प्राधिकरण द्वारा हट बनाई गयी और न ही बच्चों के खेलने के लिए झूले हैं। श्री चौधरी ने बताया कि एक पार्क में तो जाने के लिए सही रास्ता भी नहीं है। प्राधिकरण ने जहां बिजली का ट्रांसफार्मर रखा हुआ है वहीं पार्क में जाने के लिए गेट लगाया है। प्राधिकरण इससे एक नए हादसे को न्यौता दे रही है।

सेक्टर-116 आरडब्ल्यूए के उपाध्यक्ष टीएस. चौधरी ने बताया नोएडा प्राधिकरण की समस्याओं का निस्तारण करने की गति बहुत ही धीमी है। उन्होंने बताया कि नोएडा प्राधिकरण ने पार्क में ट्रैक तो बनवाया पर उसमे टाइल लगाना भूल गयी। जब कभी बारिश पड़ती है तो पूरे ट्रैक में कीचड़ फ़ैल जाती है। लोगों ने पार्कों में जाना बंद कर दिया है। पार्कों में घांस की कटाई महीनों से नहीं हुई है। श्री चौधरी ने बताया कि सेक्टर में पार्को का रखरखाव होता है तो हरियाली देखकर लोग यहां प्लॉट खरीदना पसंद करते हैं। अगर वह ही सही नहीं होंगे तो निवेशकों पर क्या छवि जाएगी।

नोएडा सेक्टर- 116 आरडब्ल्यूए के एडमिनिस्ट्रेटर सुनील चौधरी ने बताया कि सेक्टर में सीवर और नालियों की व्यवस्था क्षतिग्रस्त हो गयी है। सेक्टर की सीवर लाइन मेन सीवर लाइन से नहीं जुडी है। सीवर का पानी सेक्टर में ही गोल-गोल घूमता रहता है। सेक्टर की सभी नालियां अटी पड़ी हैं। नालियों में मच्छर पनप रहे हैं। एडमिनिस्ट्रेटर सुनील चौधरी ने बताया कि जब मूसलाधार बारिश होती है तो सीवर का पानी रोड़ पर भर जाता है और फिर घरों में वापस बैक मारता है ।

यह है आरडब्ल्यूए का परिचय

सेक्टर 116 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष ब्रह्मपाल चौधरी, उपाध्यक्ष डॉ वी.एन. मिश्रा, उपाध्यक्ष टीएस चौधरी, उपाध्यक्ष एड. प्रीति, महासचिव विक्रांत चौधरी, सचिव शैरी ग्रोवर, एडमिनिस्ट्रेटर सुनील चौधरी तथा कपिल, मंजीत सिरोही, दीपक धामा, लोकेश यादव, रामसुख यादव, रमेश चंद यादव, राजकुमार सेक्टर आरडब्ल्यूए के सक्रिय सदस्य हैं। Noida News

सड़क हादसे में घायल लोगों ने तोड़ा दम, आरोपी फरार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version