Site icon चेतना मंच

नोएडा में सावन के गीतों पर खूब थिरके सेक्टरवासी

Noida News

Noida News

Noida News : सावन के महीने में आने वाले हरियाली तीज के त्योहार का बहुत महत्व माना जाता है। भारत के पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में इस त्योहार को बहुत धूमधाम और हर्षौल्लास के साथ मनाया जाता है। नोएडा के सेक्टर 105 में भी हरियाली तीज के कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

Noida News

 

नोएडा के सेक्टर 105 RWA के अध्यक्ष दिव्य कृष्णात्रेय ने बताया की सेक्टर -105 में सामाजिक समरसता , सुख और सौभाग्य का उत्सव हरियाली तीज धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ आयोजित कि गई ।

तीज के आयोजन में सैक्टर के अधिकांश निवासियों ने भाग लिया । सेक्टर -105 के निवासियों ने स्वादिष्ट चाट , टिक्की , गोलगप्पे और स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया। सेक्टर 105 RWA के महासचिव राजीव दुबलिश ने बताया की सेक्टर की महिलाओं ने हरियाली तीज के मौके पर सावन के गीतों पर डांस किया और अपनी भारतीय संस्कृति एवं परंपरा को जीवित रखने का संकल्प लिया।

सेक्टर 105 RWA के कोषाध्यक्ष करण मनोचा ने बताया कि महिलाओं के चेहरे पर त्योहार की खुशी साफ झलक रही थी। हरियाली तीज पर सज धज कर पहुची महिलाओं ने सावन के गीत गाये और आयोजन को गरिमापूर्ण तरीके से मनाया।

ये लोग रहे शामिल

हरियाली तीज के मौके पर सेक्टर 105 RWA के पदाधिकारी उमेश माथुर , कपिश अग्रवाल एवं निवासी पुजा शर्मा , विनिता श्रीवास्तव , लक्ष्मी सिंह , रानी गौतम , रिनु सिंह आदि अधिकांश निवासी शामिल हुए । Noida News 

नोएडा में निवेश मित्र पोर्टल पर मिली शिकायतों को अधिकारियों ने किया अनदेखा, डीएम सख्त

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version