Site icon चेतना मंच

नोएडा में निर्माणाधीन मकान की गिरी शटरिंग, चार मजदूर घायल

Noida News

Noida News

Noida News : नोएडा में एक निर्माणाधीन मकान की शटरिंग गिरने से चार मजदूर घायल हो गए। जिसके बाद आसपास के इलाकों में हाहाकार मच गया और आनन फानन में घायल मजदूरों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं एक मजदूर को गंभीर चोट आने की वजह से दिल्ली के हायर सेंटर रेफर किया गया। फिलहाल मजदूरों के साथ हुए इस हादसे की शिकायत अब तक कोतवाली में नहीं की गई है। पुलिस का कहना है कि शिकायत के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अचानक गिरी मकान की शटरिंग

ये पूरा मामला नोएडा के सेक्टर-36 का बताया जा रहा है जहां रजत नामक व्यक्ति ने कुछ दिन पहले मकान खरीदा था और मकान में निर्माण का काम करवा रहा था। निर्माण का कार्य चार मजदूर सनजीत सिंह, सिराज सुवरत हलदार और अभिनंदन काम कर रहे थे। शनिवार शाम अचानक मकान की शटरिंग गिरने से चारों मजदूर उसमें दबकर घायल हो गए। मजदूरों की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना पर जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तब तक लोग घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करा चुके थे।

डीसीपी ने क्या कहा?

इस मामले में एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि, घायलों के सिर समेत शरीर के अन्य हिस्से में चोट आई है। स्थानीय लोगों ने ही घायलों को किसी तरह बाहर निकाला। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि एक मजदूर को ज्यादा चोट लगी है। उसे उपचार के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया है वहीं अन्य को मामूली चोट है। Noida News

कॉसमॉस सोसायटी की बालकनी से नीचे गिरी लड़की, हुई दर्दनाक मौत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version