Noida News : ग्रेटर नोएडा के ओमिक्रोन-3 स्थित मिग्सन अल्टीमो सोसायटी में बुधवार रात तेज आंधी तूफान के दौरान एक फ्लैट की रेलिंग अचानक नीचे गिरने से उसकी चपेट में (50 वर्षीय) महिला के बाद उसके (दो वर्षीय) नाती की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। दो मौतों से सदमे में परिवार है। वहीं दादरी स्थित एनटीपीसी में इवनिंग वाक कर रहे शिक्षक रामकृष्ण के ऊपर आंधी के कारण पेड़ टूट कर गिर गया जिससे उनकी मौत हो गई। नोएडा में बीती रात आंधी से कई इलाकों में हादसे हुए। सेक्टर 19 मे पोल गिरने से 2 बाइक सवार घायल हो गए। सेक्टर 43 मे दीवार गिरने से एक युवक घायल हो गया। वहीं कई जगह पेड़, रेलिंग, बोर्ड गिरने से दर्जनों गाड़ियों में नुकसान हुआ। सेक्टर 142 एक्सप्रेस वे पर टावर गिरने से ट्रैफिक जाम हो गया। आंधी के कारण सेक्टर 145 मेट्रो स्टेशन के पास करीब 50 पोल गिरे। आंधी,बारिश के चलते कई इलाकों की बिजली गुल रही। नोएडा,ग्रेनो में 100 से ज्यादा पेड़ व करीब 50 पोल गिर गए।
रेलिंग का जाल ऊपर गिरने से हुई मौत
पुलिस ने बताया कि मृतका सुनीता (50) अपने दामाद जितेंद्र के फ्लैट नंबर-603 मिगसन अल्टीमो ओमिक्रोन-3 में आई हुई थीं। बुधवार रात करीब आठ बजे तेज आंधी तूफान के समय सुनीता अपनी बेटी और दो वर्षीय नाती अदवित्य शोर्या के साथ सोसायटी परिसर में टहल रही थीं। उसी दौरान ऊपरी मंजिल से रेलिंग का जाल आकर उनके ऊपर गिर गया। रेलिंग गिरने की चपेट में आने से सुनीता का सिर धड़ से अलग हो गया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना में नाती भी घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल उनके दो वर्षीय नाती को तत्काल अस्पताल ले जाया गया था। जहां उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। सूरजपुर कोतवाली पुलिस का कहना है कि घटना की सूचना पुलिस को रात में 112 नंबर पर मिली थी। जिसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। परिजन तहरीर देंगे तो मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। इस हादसे के बाद सोसायटी में रहने वाले लोगों में डर का माहौल है। निवासियों ने सुरक्षा मानकों और भवन निर्माण की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए हैं।
बुधवार रात आई तेज आंधी से ग्रेनो वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज-2 सोसायटी से एक फ्लैट की बालकनी का गेट औैर खिडकी टूट गई। वहीं गेनो वेस्ट की ऐपेक्स गोल्फ व्यू सोसायटी का मेन गेट भी टूट गया। Noida News
IPL : आईपीएल 2025 की सबसे बड़ी सनसनी वैभव ने 14 की उम्र में रचा इतिहास
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।