Noida News : सब जानते हैं कि आगामी वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव संपन्न होने हैं। इस चुनाव को लेकर अमूमन सभी राजनीतिक दलों ने अपनी ओर से तैयारी प्रारंभ कर दी है। इसी के तहत भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संगठन में रद्दो बदल भी किया है। जिसके तहत राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर को पार्टी का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है। भाजपा का राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर के समर्थकों ने उनका नोएडा से लेकर ग्रेटर नोएडा तक भव्य स्वागत किया।
Noida News in hindi
आपको बता दें कि राज्यसभा सांसद को भाजपा के राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी मिलने के बाद रविवार को उनका काफिला डीएनडी से होता हुआ महामाया फ्लाईओवर के नीचे पहुंचा। यहां पर ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं के साथ समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद राज्यसभा सांसद का काफिला ग्रेटर नोएडा के लिए रवाना हो गया। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच उनके समर्थकों ने फूलों की वर्षा कर बैंड बाजों के साथ उनका भव्य स्वागत किया। वह जहां जहां भी रुके, उन पर फूलों की बारिश हुई।
आपको बता दें कि राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर की यूपी ही नहीं यूपी के बाद जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान के गुर्जर समुदाय में नागर की अच्छी पकड़ है। पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनावों के दौरान सुरेंद्र नागर ने गुर्जर मतदाताओं को अपनी पार्टी के पक्ष में मोड़ने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वह लगातार जम्मू-कश्मीर में गुर्जर समुदाय के बीच दौरे कर रहे हैं।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, हापुड़, बुलदंशहर और गौतमबुद्ध नगर में गुर्जर समुदाय की अच्छी-खासी तादाद है। सुरेंद्र सिंह नागर को एक बार फिर भाजपा की राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है। वह एक बार लोकसभा और तीन बार से राज्यसभा सदस्य हैं। Noida News
Noida News : लोन दिलाने के नाम पर कर रहे थे लाखों की हेराफेरी, पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
Leave a Reply