Noida News : लम्बे समय से नोएडा-ग्रेटर नोएडा में चोरों का आतंक जारी है। ऐसे में चोरों ने हर दिन चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस की नाक में दम कर रखी है। जहां बदमाश वारदात को अंजाम देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वहीं नोएडा पुलिस ने भी चोरों को दबोचने के लिए कमर कस ली है। हाल ही में थाना फेज-3 तीन पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से छीने गए तीन मोबाइल फोन, दो चाकू व वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है।
पुलिस को देख बौखलाए बदमाश
थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि पुलिस टीम गश्त पर थी। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि गढ़ी गोल चक्कर की तरफ से सर्विस रोड पर तीन व्यक्ति स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर कहीं जाने की फिराक में है। इनके पास छीने हुए मोबाइल फोन व अवैध असलाह हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम गढ़ी गोल चक्कर की ओर जाने वाले एफएनजी सर्विस रोड पर पहुंचकर चेकिंग शुरू कर दी। मुखबिर के इशारे पर स्प्लेंडर बाइक पर आ रहे तीन युवकों को रोकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर युवक अपनी बाइक मोडकर भाग निकले। पुलिस कर्मियों ने पीछा कर तीनों को दबोच लिया। तलाशी में इनके पास से एक-एक चाकू व तीन मोबाइल फोन बरामद हुए।
अलग-अलग जगहों से छीने थे फोन
पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम विशाल पुत्र राकेश, राजेंद्र पुत्र ग्यासी लाल तथा सूरज पुत्र सुनील कुमार बताया। पकड़े गए तीनों बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने करीब 15 दिन पहले सर्विस रोड सेक्टर-121 के सामने एक राह चलते व्यक्ति से रेडमी फोन छीना था। अन्य दो मोबाइल भी उन्होंने अलग-अलग स्थान से राहगीरों से छीने थे। Noida News
नोएडा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का किया भंडाफोड़
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।