Noida News : नोएडा अलग-अलग स्थान पर चोरों ने दो मोबाइल टावरों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया।चोर टावरो पर लगे आरआरयू व अन्य कीमती उपकरणों को चोरी कर ले गए।
चोरों ने चुराए कीमती उपकरण
थाना सेक्टर 39 में दर्ज कराई रिपोर्ट में एस जी एनकॉम के टेक्नीशियन मुकेश त्रिपाठी ने बताया कि उनकी कंपनी का काम इंडस मोबाइल टावरों की देखरेख का है। उक्त कंपनी का एक टावर सेक्टर 44 की ग्रीन बेल्ट में लगा हुआ है। 30 जून को वोडाफोन कंपनी के इंजीनियर सोनू ने कॉल कर बताया कि उक्त साइड का एक सेक्टर डाउन आ रहा है।
वह जब मौके पर पहुंचे तो उन्हें टावर पर लगा आर आर यू गायब मिला।एसजी एनकॉम प्राइवेट लिमिटेड के टेक्नीशियन नकुल यादव ने थाना सेक्टर-113 में टावर से आर आर यू व अन्य कीमती उपकरण चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। नकुल यादव ने बताया कि सेक्टर-77 के ग्रीन बेल्ट में लगे इंडस मोबाइल टावर से चोरों ने आरआरयू व अन्य उपकरण चोरी कर लिए। पुलिस के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।
युवती के पीजी से चोरी हुआ लैपटॉप
इसके अलावा नोएडा के थाना सेक्टर-126 क्षेत्र के रायपुर गांव के पीजी में रहने वाली युवती के कमरे से लैपटॉप चोरी हो गया। एचसीएल कंपनी में कार्यरत युवती ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मूलरूप से असम निवासी वैशाली नाग ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह सेक्टर-126 स्थित एचसीएल कंपनी में काम करती है। वर्तमान में वह रायपुर गांव के एक पीजी में किराए पर रह रही है। 20 अगस्त को किसी अज्ञात चोर ने उसके कमरे में रखा लैपटॉप चोरी कर लिया। थाना प्रभारी के मुताबिक पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। Noida News
भंगेल मार्किट में दुकानों के शटर डाउन, व्यापारी बोले प्राधिकरण हमें बर्बाद कर देगी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।