Site icon चेतना मंच

नोएडा में कलयुगी पत्नी का खौफनाक चेहरा, प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या

UP News

UP News

Noida News : नोएडा में अवैध संबंधों के बीच में बाधा बन रहे पति को कलयुगी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। पति की बेरहमी से हत्या करने के बाद उसके शव को आलू के बोरे में रखकर सिल दिया। इसके बाद शव को नाले में फेंक दिया गया। जिस समय पति की हत्या की गई उस दौरान महिला ने अपने पति के दोनों हाथ पकड़े और प्रेमी ने प्लास्टिक की रस्सी से उसका गला घोंट दिया। थाना सेक्टर-113 पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्यारोपी पत्नी, प्रेमी व एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

क्या है पूरा मामला?

डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि 26 जून को एक व्यक्ति का शव सर्फाबाद गांव के पास नाले से बरामद हुआ था। इस मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की थी। मृतक की पहचान ग्राम उपरोल जनपद वैशाली बिहार निवासी पप्पू पुत्र सिंघेश्वर सिंह के रूप में हुई थी। जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि पप्पू की पत्नी मनीषा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ही अपने पति की हत्या की है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मनीषा, पंकज सक्सेना व उसके भार्ई अतुल सक्सेना को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में मनीषा ने बताया कि वह अपने पति पप्पू के साथ गाजियाबाद के इंदिरापुरम में रह रही थी दोनों का एक 13 वर्ष का बेटा भी है। करीब 2 वर्ष पूर्व उसकी मुलाकात पंकज सक्सेना पुत्र भूदे प्रसाद सक्सेना निवासी नरेना मऊ जनपद फर्रुखाबाद से हुई। दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे, दोनों के बीच अंतरंग संबंध बन गए थे। मई माह में पप्पू ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था इसके बाद पप्पू आए दिन उसके साथ मारपीट करने लगा। डीसीपी ने बताया कि रोजाना की मारपीट से तंग आकर मनीषा व पंकज ने फैसला किया कि यदि दोनों को साथ रहना है तो उन्हें पप्पू को रास्ते से हटाना होगा। इसके लिए उन्होंने उसे ठिकाने लगाने के लिए योजना बनाना शुरू कर दी। पंकज ने अपने भाई अतुल से इस बारे में बात की योजना के तहत पंकज ने पप्पू को ठिकाने लगाने के लिए इंदिरापुरम के न्याय खंड-2 में एक कमरा किराए पर लिया।

प्रेमी के साथ मिलकर रची घिनौनी साजिश Noida News

योजना के तहत पंकज ने पप्पू को शराब पीने व झगड़ा को खत्म करने की बात कह कर अपने कमरे पर बुलाया। उसके बाद पप्पू के साथ पंकज और अतुल ने एक साथ बैठ कर शराब पिलाई। दोनों भाई शराब पीने का ड्रामा करते रहे। पप्पू जब शराब के नशे में चूर हो गया तो योजना के तहत फ्लैट पर मनीषा पहुंची उसके बाद अतुल ने पप्पू के पैर पकड़े और मनीषा ने अपने पति के दोनों हाथ जकड़ लिए। प्रेमी पंकज ने पप्पू का प्लास्टिक की रस्सी से गला घोंट दिया। पप्पू की हत्या करने के बाद उन्होंने उसके शव को आलू की बोरी में रखकर उसे कसकर बांध दिया। इसके बाद मनीषा अपने फ्लैट पर चली गई। रात में पंकज और अतुल पप्पू की स्कूटी से सर्फाबाद पहुंचे। अपने भाई अतुल को सर्फाबाद गांव में छोड़ने के बाद पंकज वापस इंदिरापुरम पहुंचा और मनीषा के साथ अंतरंग संबंध बनाए।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अगले दिन शाम को मनीषा और पंकज न्याय खंड-2 वाले कमरे पर पहुंचे कुछ समय बाद वहां अतुल भी आ गया। तीनों ने मिलकर शव को स्कूटी के बीच रखा। स्कूटी को अतुल चल रहा था जबकि पंकज शव को पकड़ कर बैठा हुआ था। दोनों ने मौका पाकर पप्पू के शव को सर्फाबाद गांव के नाले में फेंक दिया इसके बाद अतुल को सर्फाबाद में छोड़करपंकज मनीषा के पास चला गया। Noida News

कलयुगी ताऊ को दरिंदा मान कर सुनाई फांसी की सजा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version