Noida News : नोएडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक पंकज सिंह (MLA Pankaj Singh) ने ग्राम सुल्तानपुर में तालाब के पुर्नजीवित व सौंदर्यीकरण के कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधायक पंकज सिंह ने कहा कि, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश (UP Government) के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए गंभीरता से काम कर रही है।
जर्जर बिल्डिंग को तोड़कर दो मंजिला बनाने की मांग
इस अवसर पर ग्राम वासियों ने ग्राम के सामुदायिक केंद्र (Community centre) की बनी हुई जर्जर बिल्डिंग को तोड़कर दो मंजिला बनाने की मांग की एवं जेपी ग्रुप द्वारा बनाई गई दीवार को हटाकर वहां पार्किंग बनाने के लिए अनुरोध किया। गांव वालों ने बताया कि गांव के मुख्य मार्ग पर पांच परसेंट के आवासीय भूखंड लगा दिए गए। सामुदायिक केंद्र वाले रास्ते पर जाम की स्थिति बनी रहती है उन भूखंडों को वहां से हटकर कहीं और लगाने के लिए गांववासियों ने विधायक से मांग की एवं कई रास्तों पर सड़कों एवं नालिया निर्माण के लिए भी आग्रह किया। विधायक ने सभी मांगों को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जल्द समस्या का समाधान करने के लिए निर्देश दिए।
ये सदस्य रहे मौजूद
इस मौके पर नोएडा महानगर अध्यक्ष महेश चौहान, जिला महामंत्री उमेश त्यागी, पूर्व प्रधान सत्य प्रकाश त्यागी, मंडल अध्यक्ष प्रदीप चौहान, शिवनारायण शर्मा, नरेंद्र त्यागी, जगदीश शर्मा, संतराम त्यागी, विकास कुंडिया, विकास शर्मा, परमानंद त्यागी, परियोजना अभियंता सत्येंद्र गिरी, एसीओ संजय खत्री, जसवीर त्यागी, नाथूराम त्यागी, राजवीर त्यागी एवं नीरज चौहान उपस्थित रहे। Noida News
नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में सक्रिय है खतरनाक अपराधी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।