Noida News : नोएडा पुलिस को वाहन चेकिंग अभियान चलाने के बाद से खूब कामयाबी मिल रही है। ऐसे में शहर के कई शातिर बदमाश नोएडा पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं। ताजा मामले में देर रात दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस और बदमाशों के बीच हुए मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश मौके से घायल हो गये जबकि एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। फिलहाल नोएडा पुलिस द्वारा घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और फरार बदमाश की तलाश जारी कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किया है।
नोएडा में लगातार हो रही ठांय-ठांय
मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-20 पुलिस द्वारा डीएलएफ मॉल के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने बाइक से आ रहे आरोपियों को रुकने का इशारा किया तो पुलिस पर फायरिंग करके भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी जिससे आरोपी के पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया। फिलहाल पुलिस ने घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
पुलिस को चकमा देकर आरोपी मौके से फरार
वहीं नोएडा ज़ोन के थाना 126 में हुए दूसरे एनकाउंटर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गये, जबकि उसका साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। डीसीपी नोएडा ने बताया कि फैक्ट्री और घरों में चोरी करने और राहगीरों के साथ लूट की वारदात करने वाले बाइक सवार वांछित बदमाश गौरव उर्फ तुषार और उसके साथी को जब पुलिस टीम ने पुस्ता रोड़ चेकिंग के दौरान पकडने का प्रयास किया। उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया, इसी दौरान बाइक डिवाइडर से टकराकर फिसल गई। पुलिस की जबावी कार्रवाही में पैर में गोली लगने से घायल हो गया, उसका साथी मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश हेतु कांबिंग की जा रही है। गौरव उर्फ तुषार इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Noida News
मुख्यमंत्री योगी ने नोएडा के इस खिलाड़ी को दिये 6 करोड़ रुपये
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।