Noida News : नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के राधा कुंज पृथला खंजरपुर में चोरों ने एक एनजीओ के अध्यक्ष के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर घर से एक लाख रुपए, मोबाइल फोन, कीमती सामान व सीसीटीवी कैमरे का सेटअप डीवीडी आदि चोरी कर ले गए।
चोरों ने लाखों का कैश किया साफ Noida News
राधा कुंज पृथला खंजरपुर में रहने वाले ओमशंकर चतुर्वेदी ने बताया कि वह जन जागृति सेवा समिति एनजीओ के अध्यक्ष हैं। उनकी पत्नी एक स्कूल में अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं। 15 जुलाई की दोपहर को उनकी पत्नी घर पहुंची तो घर का ताला टूटा हुआ व सामान बिखरा हुआ मिला। अज्ञात चोरों ने उनके घर से रखे एक लाख कैश, मोबाइल फोन, कैमरे का सेटअप द्वार आदि चोरी कर लिया था।
उनकी पत्नी ने फोन कर उन्हें घटना की जानकारी दी जिसके बाद वह घर पहुंचे। घर पहुंचने के बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच पड़ताल के बाद पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच प्रदान कर रही है। Noida News
बड़ी खबर : दादरी के खटाना वाली नहर में बहा स्कूली छात्र
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।