Site icon चेतना मंच

नोएडा पुलिस कमिश्नरी में छाया मातम, हुई है दु:खद घटना

Noida News

ETV Bharat

Noida News : नोएडा की पुलिस कमिश्नरी में मातम छाया हुआ है। मंगलवार को नोएडा पुलिस को बड़ी ही दु:खद घटना की जानकारी मिली थी। इस दु:खद घटना के बाद से नोएडा पुलिस कमिश्नरी में मातम छाया हुआ है। नोएडा में तैनात पुलिस वाले यही बोल रहे हैं कि जो कुछ भी हुआ वह बहुत बुरा हुआ है। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

हो गई दु:खद घटना

आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर-24 थाने में ध्रुव भूषण दुबे कोतवाल के पद पर तैनात हैं। नोएडा के इन्हीं कोतवाल धु्रव भूषण के परिवार में दु:खद घटना घट गई है। इस घटना के बाद से नोएडा पुलिस में मातम पसरा हुआ है। दरअसल हुआ यह है कि ग्रेटर नोएडा की ऐस प्लेटिनम सोसाइटी के टावर की 22वीं मंजिल से गिरी 11वीं की छात्रा (17) की मौत हो गई है। छात्रा नोएडा की सेक्टर-24 कोतवाली प्रभारी की बेटी थी। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस किशोरी के आत्महत्या की बात कह रही है। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

नोएडा के सेक्टर-24 कोतवाली प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा की ऐस प्लेटिनम सोसाइटी में रहते हैं। उनका फ्लैट 22वीं मंजिल पर है। मंगलवार को उनकी बेटी 22वीं मंजिल से नीचे गिर गई। घायल अवस्था में बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद आत्महत्या करने की आशंका जताई है। परिजनों की शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कोतवाल भी कर चुके हैं आत्महत्या का प्रयास

इस दु:खद घटना के बीच एक और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। जानकारी मिली है कि नोएडा के सेक्टर-24 थाने में तैनात धु्रव भूषण भी आत्महत्या का प्रयास कर चुके हैं। नोएडा पुलिस ने बताया कि दो साल पहले निरीक्षक धु्रव भूषण दुबे ने भी आत्महत्या का प्रयास किया था। तब उन्होंने आत्महत्या से पहले फेसबुक और व्हाट्सएप पर सुसाइड नोट का स्टेटस भी लगाया था। जिसके कारण पुलिस तक जानकारी पहुंच गई। पुलिस टीम तत्काल उनके घर पहुंची और समय रहते उनको वार को आत्महत्या करने से बचा लिया था। Noida News 

नोएडा में भाजपा युवा मोर्चा के नेतृत्व में निकली तिरंगा बाइक रैली

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version