Noida News : नोएडा के सेक्टर 117 के आस पास रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है। सेक्टर 117 RWA के अध्यक्ष एडवोकेट कोसिंदर यादव ने बताया की नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-32 का हॉर्टीकल्चर वेस्ट अब सेक्टर-117 में डंप करने की योजना बनाई जा रही है, लेकिन यह फैसला वहां के निवासियों के लिए भारी चिंता का कारण बन गया है। लाखों लोगों के बीच कचरे का ढेर लगाने की इस योजना पर स्थानीय लोग भड़क उठे हैं और इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग कर रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
सेक्टर 117 RWA के अध्यक्ष एडवोकेट कोसिंदर यादव से जब हमारे संवाददाता दीप चौधरी ने बात की तो उन्होंने बताया की नोएडा प्राधिकरण ने होली के बाद से सेक्टर-32 में डाले जाने वाले गार्डन वेस्ट को सेक्टर-117 में शिफ्ट करने का फैसला ले रही है । श्री यादव ने बताया की यह इलाका घनी आबादी वाला है, जहां करीब 30-40 हाउसिंग सोसायटीज और हजारों परिवार रहते हैं। जिससे क्षेत्र में दुर्गंध, गंदगी और आग लगने जैसी घटनाओं का खतरा बढ़ जाएगा।
लगातार सेक्टर-117 को निशाना बनाया जा रहा
एडवोकेट कोसिंदर यादव ने बताया की नोएडा प्राधिकरण हाल ही में सेक्टर-32ए में बने हॉर्टिकल्चर वास्ते ग्राउंड के कचरे में लग रही आग को नहीं रोक पाया, तो सेक्टर-117 में यह कैसे संभव होगा? श्री यादव ने बताया की लगातार सेक्टर-117 को निशाना बनाया जा रहा, पिछले साल भी यहां एनिमल शेल्टर बनाने का प्रस्ताव रखा गया था, जिसे स्थानीय विरोध के बाद रद्द करना पड़ा। श्री यादव ने ये भी सवाल उठाया की नोएडा प्रधिकरण इस घनी आबादी वाले क्षेत्र में डंपिंग ग्राउंड बनाने का कैसे सोच सकती है।
प्राधिकरण यह फैसला वापस ले
सेक्टर-117 के निवासियों से भी जब हमारे संवाददाता दीप चौधरी ने बात की तो उन्होंने कहाँ की प्राधिकरण यह फैसला वापस ले और वेस्ट को आबादी से दूर किसी उपयुक्त स्थान पर डंप करने की मांग की। फोनरवा के संयुक्त सचिव और सेक्टर-117 RWA अध्यक्ष एडवोकेट कोसिंदर यादव ने प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम को पत्र लिखकर इस फैसले का विरोध किया है और मांग की है कि इस कचरे को ऐसी जगह डंप किया जाए, जहां आबादी को कोई खतरा न हो। Noida News
राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र को जाम से निजात दिलाने की कवायद
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।