Noida News : 4 जून को मतगणना के दौरान नोएडा समेत समूचे जनपद गौतमबुद्धनगर में शराब के ठेके बंद रहेंगे। इस आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने जारी किए हैं।
Noida News
उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में 4 जून को शराब के सभी दुकान बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आने वाली 4 तारीख को मतगणना के दौरान यूपी के नोएडा सहित समूचे जनपद गौतमबुद्धनगर में शराब के जितने ठेके मौजूद हैं उन सभी पर लॉक डाउन लगेगा। इसके अलावा अगर कोई इन आदेशों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शराब की बिक्री रहेगी बंद
देसी शराब, विदेशी, मदिरा, बियर, मॉडल शॉप्स एवं भांग की फुटकर बिक्री की दुकानें तथा मदिरा के थोक अनुज्ञापनों, सैन्य कैंटीनें (एफ0एल0-9/9ए), होटल, बार, रेस्टोरेंट्स, क्लब, पर भी शराब की बिक्री बंद रहेगी। उक्त अवधि में बंदी के फलस्वरुप अनुज्ञापियों को किसी प्रकार का कोई प्रतिफल आदि देय नहीं होगा। उक्त आदेशों का जनपद में कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।
नोएडा के सीईओ ने की शहरवासियों से अपील, कूड़ा सेग्रीगेट करके ही डालें
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।