Site icon चेतना मंच

इन नामी स्कूलों ने उड़ाई जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जियां, सख्ती के बावजूद खोले स्कूल

Noida News

Noida News

Noida News :  गौतमबुद्ध नगर में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर होने के बाद जिलाधिकारी द्वारा सभी शैक्षणिक संस्थानों को 23 नवंबर तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए थे, लेकिन कुछ निजी स्कूलों द्वारा इन आदेशों की खुलेआम अवहेलना की जा रही है। सेक्टर-39 स्थित खेतान पब्लिक स्कूल तथा सेक्टर-11 स्थित मॉडर्न स्कूल व सेक्टर-12 स्थित प्राइमरी मॉडर्न स्कूल ने खुलेआम जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए स्कूल खोले।

बच्चों के स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा है खिलवाड़

स्थानीय अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। उनका कहना है कि जब प्रशासन ने स्पष्ट आदेश जारी कर दिए हैं, तो स्कूल प्रबंधन इतनी मनमानी क्यों कर रहा है? क्या फीस वसूलने से ज्यादा जरूरी कुछ नहीं है?

ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा देने का निर्देश

इस आदेश के तहत जिले के सभी स्कूलों को 18 नवंबर से 23 नवंबर तक फिजिकल कक्षाएं पूरी तरह बंद रखने और केवल ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा देने का निर्देश दिया गया है। यह आदेश पूरे गौतमबुद्ध नगर जिले में लागू होगा, जिसमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा भी शामिल हैं। आदेश का पालन सुनिश्चित कराने के लिए जिला प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को सूचना प्रेषित कर दी है।

बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उठाया गया कदम

आदेश की प्रतिलिपि मेरठ मंडलायुक्त, पुलिस आयुक्त, जिला विकास अधिकारी, उप-जिला मजिस्ट्रेट और बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को भेजी गई है। प्रशासन ने यह कदम बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उठाया है। वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों को रोकने के लिए यह निर्णय आवश्यक माना गया है। Noida News

कोहरा बना मुसीबत, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर हादसा, एक दर्जन से अधिक घायल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version