Site icon चेतना मंच

फिल्मी स्टाइल में ऑन डिमांड लग्जरी वाहनों का करते थे सफाया, पुलिस ने किया पर्दाफाश

Noida News

Noida News

Noida News : नोएडा में जिस हिसाब से चोरी के मामले बढ़ रहे हैं उसी हिसाब से पुलिस भी सतर्क होती नजर आ रही है। नोएडा में लगातार बढ़ रहे चोरी के मामलों के बीच पुलिस ने भी आरोपियों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है। इसी बीच नोएडा पुलिस ने एक ओर बड़ी कार्रवाई करते हुए सरगना समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश ऑन डिमांड लग्जरी वाहनों को चुराते थे।

कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने चार पहिया वाहनों की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए सरगना समेत पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। बदमाशों की निशानदेही पांच लग्जरी कार बरामद की गई है। शातिर चोरों के इस गिरोह के तार पंजाब, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से जुड़े थे, जहां पर यह गैंग चोरी की गाड़ियों के नंबरों की टेंपरिंग कर, पंजाब का रजिस्ट्रेशन नंबर लगाकर बेचते था। फिलहाल पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुट गई है।

पहले करते थे रेकी फिर कार चुराकर हो जाते थे फुर्र

जानकारी के मुताबिक, चोरी की बरामद की गई गाड़ियों के साथ खड़ा गैंग का सरगना करण जाट और उसके साथ हैं। चार पहिया वाहनों की चोरी करने वाले गैंग के सदस्य की पहचान विनोद कुमार, आदेश कुमार, प्यारेलाल और इंद्राज कुमार के रूप में की गई है। कहा जा रहा है कि शातिर बदमाशों का ये गैंग पहले रेकी करता था और डेढ़ से दो मिनट के अंदर कार चोरी करके फरार हो जाता था। डीसीपी ने बताया कि, दिवाली के दिन सेक्टर-27 में एक घर में चोरी हुई थी। बदमाश यहां से क्रेटा भी चुराकर ले गए थे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगालकर निठारी के पास एलिवेटेड रोड से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

अलग-अलग राज्यों के थाने में केस दर्ज

डीसीपी ने बताया कि बदमाशों की निशानदेही चोरी की क्रेटा कार, वर्ना कार, ब्रेजा कार, टोयोटा कोरोला एलटिस और बिना नम्बर प्लेट सफेद स्विफ्ट कार बरामद की गई है। आरोपी अब तक 50 से अधिक वारदात अंजाम दे चुके हैं। गिरोह का सरगना करन पर 18 मुकदमे, विनोद के खिलाफ अलग-अलग राज्यों के थानों में सात और आदेश पर 13 केस दर्ज हैं। पुलिस कमिश्नर ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। Noida News

दिल्‍ली सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version